इसलिए वे पुलिस के सामने नहीं आये. लेकिन पुलिस को छानबीन में पता चला कि बघाकुरा की जिस जमीन पर नींव की खुदाई हो रही थी, उसके समीप एक पहाड़ी के नीचे मीट-भात का भोज हुआ था. पुलिस को यह भी पता चला कि एक जमीन की खरीदारी की खुशी में इस भोज का आयोजन किया गया था. हालांकि जमीन विवाद संबंधित किसी गुट ने लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी है. मालूम हो कि बघाकुरा की इस 15 एकड़ जमीन पर देवघर के कई चर्चित भू-माफियाओं की नजर है.
बताया जाता है कि एक बड़े भू-माफिया के इशारे पर इस जमीन पर कब्जा जमाने की तैयारी चल रही है. बघाकुरा की इस जमीन के कारण सिमरखुंट निवासी चून्ना झा की हत्या कर दी गयी थी. इन दिनों रिखिया क्षेत्र की जमीन पर कई भू-माफियाओं की नजर है.