बघाकुरा पहुंची पुलिस, जमीन के समीप हुआ था भोज

देवघर: मोहनपुर अंचल स्थित रिखिया के समीप चर्चित बघाकुरा मौजा की 15 एकड़ जमीन पर कब्जा के लिए मंगलवार की शाम हुई हवाई फायरिंग की सूचना पर गुरुवार को इंस्पेक्टर जीवन मरांडी व मोहनपुर थाना प्रभारी एसके सिन्हा छानबीन के लिए बघाकुरा पहुंचे. फायरिंग के बाद फैली दहशत से ग्रामीण कुछ भी बोलने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 7:37 AM
देवघर: मोहनपुर अंचल स्थित रिखिया के समीप चर्चित बघाकुरा मौजा की 15 एकड़ जमीन पर कब्जा के लिए मंगलवार की शाम हुई हवाई फायरिंग की सूचना पर गुरुवार को इंस्पेक्टर जीवन मरांडी व मोहनपुर थाना प्रभारी एसके सिन्हा छानबीन के लिए बघाकुरा पहुंचे. फायरिंग के बाद फैली दहशत से ग्रामीण कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं थे.

इसलिए वे पुलिस के सामने नहीं आये. लेकिन पुलिस को छानबीन में पता चला कि बघाकुरा की जिस जमीन पर नींव की खुदाई हो रही थी, उसके समीप एक पहाड़ी के नीचे मीट-भात का भोज हुआ था. पुलिस को यह भी पता चला कि एक जमीन की खरीदारी की खुशी में इस भोज का आयोजन किया गया था. हालांकि जमीन विवाद संबंधित किसी गुट ने लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी है. मालूम हो कि बघाकुरा की इस 15 एकड़ जमीन पर देवघर के कई चर्चित भू-माफियाओं की नजर है.

बताया जाता है कि एक बड़े भू-माफिया के इशारे पर इस जमीन पर कब्जा जमाने की तैयारी चल रही है. बघाकुरा की इस जमीन के कारण सिमरखुंट निवासी चून्ना झा की हत्या कर दी गयी थी. इन दिनों रिखिया क्षेत्र की जमीन पर कई भू-माफियाओं की नजर है.

बघाकुरा में सोमवार को एक जमीन खरीदारी की खुशी में भंडारा किये जाने की सूचना मिली है. यह भंडारा एक पहाड़ी के नीचे हुई है. पूछताछ में फायरिंग की बात सामने नहीं आयी है. बावजूद पुलिस इस पर लगातार नजर बनायी हुई है.
– एसके सिन्हा, थाना प्रभारी, मोहनपुर

Next Article

Exit mobile version