देवघर: पंचायत चुनाव में जिले के 194 पंचायत में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, 10 प्रमुख व 25 जिला परिषद सदस्य की सीट पर आरक्षण के प्रस्ताव में राज्य निर्वाचन आयोग ने मुहर लगा दी है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार देवघर जिला परिषद की 25 सीटों में 14 सीट महिलाओं के लिए रिजर्व कर दिया गया है.
इसमें दो सीट अनुसूचित जनजाति, तीन सीट अन्य पिछड़ा वर्ग, दो सीट अनुसूचित जाति व सात सीट महिला(अन्य) के लिए रिजर्व किया गया है.
शेष 11 सीट अन्य के लिए छोड़ा गया है. इस नये आरक्षण से कई वर्तमान जिला परिषद सदस्यों का सीट रिजर्व हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 31 जुलाई से पहले डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधिवत रुप से गजट का प्रकाशन कर दिया जायेगा.
देवघर: भाग संख्या-1 (अनुसूचित जाति अन्य) भाग संख्या-2(अनारक्षित महिला) व भाग संख्या-3(पिछड़ा वर्ग अन्य)
मोहनपुर : भाग संख्या-4(अनुसूचित महिला), भाग संख्या-5 (पिछड़ा वर्ग महिला) व भाग संख्या-6 (पिछड़ा वर्ग म)
सारवां: भाग संख्या-7 (अनारक्षित महिला) व भाग संख्या-8 (अनारक्षित महिला)
सोनारायठाढ़ी: भाग संख्या-9 (अनारक्षित महिला) व भाग संख्या-10(अनारक्षित अन्य)
देवीपुर: भाग संख्या- 11 (अनारक्षित अन्य) भाग संख्या-12 (पिछड़ा वर्ग अन्य)
मधुपुर : भाग संख्या-13(अनुसूचित जनजाति अन्य), भाग संख्या-14(अनारक्षित महिला) व भाग संख्या-15(अनुसूचित जाति महिला)
मारगोमुंडा : भाग संख्या-16(अनारक्षित अन्य) व भाग संख्या-17(अनारक्षित अन्य)
करौं: भाग संख्या-18(अनारक्षित अन्य) व भाग संख्या-19(अनारक्षित महिला)
सारठ : भाग संख्या-20 (अनारक्षित अन्य), भाग संख्या-21(पिछड़ा वर्ग महिला) व भाग संख्या-22(अनारक्षित म)
पालोजोरी: भाग संख्या-23(अनुसूचित जनजाति महिला), भाग संख्या-24 (अनुसूचित जनजाति अन्य) व भाग संख्या-25(अनुसूचित जनजाति महिला)