विडंबना. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीएड कोर्स को नहीं मिली मान्यता, प्रतिनियुक्त शिक्षकों के पास नहीं है काम

देवघर: झारखंड सरकार द्वारा संचालित राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) के निर्धारित मापदंड पर खरा नहीं उतर रहा है. नतीजा शैक्षणिक सत्र 15-17 के लिए एनसीटीइ द्वारा मान्यता नहीं प्रदान की गयी है. विद्यालय में पठन पाठन के लिए प्रतिनियुक्त पांच प्राध्यापक यूं ही बैठ कर वक्त गुजार रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 8:27 AM
देवघर: झारखंड सरकार द्वारा संचालित राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) के निर्धारित मापदंड पर खरा नहीं उतर रहा है. नतीजा शैक्षणिक सत्र 15-17 के लिए एनसीटीइ द्वारा मान्यता नहीं प्रदान की गयी है. विद्यालय में पठन पाठन के लिए प्रतिनियुक्त पांच प्राध्यापक यूं ही बैठ कर वक्त गुजार रहे हैं. दूसरी तरफ विभिन्न मिडिल एवं प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की तंगी की वजह से पठन-पाठन प्रभावित है.

कॉलेज प्रशासन की माने तो एनसीटीइ से मान्यता के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. एनसीटीइ द्वारा दिल्ली में होने वाली अगली सुनवाई की तिथि का इंतजार कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 15-17 के लिए सभी निजी कॉलेजों में दाखिला समाप्त होने के साथ-साथ वर्ग कक्ष आरंभ कर दिया गया है. लेकिन, सरकारी कॉलेज प्रशासन अब भी मान्यता के इंतजार में हैं. कॉलेज के अनुसार बीएड कोर्स में दाखिले के लिए कुल 100 सीटें निर्धारित है.

इससे पहले एनसीटीइ ने संताल परगना के पांच कॉलेजों में आवश्यक मापदंड व आहर्ता पूरा नहीं करने के कारण मान्यता पर रोक लगा दी थी. सरकारी व निजी कॉलेज प्रशासन के अनुरोध के बाद एनसीटीइ ने मोहलत के साथ सभी आवश्यक मापदंड को पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया था. निर्देश के आलोक में प्राइवेट कॉलेज प्रशासन ने सभी आवश्यक आहर्ता कॉलेज में पूरी की. निर्देश के बाद कॉलेज में दाखिले का कार्य अंतिम चरण में तथा कक्षा शुरू होने वाला है. लेकिन, सरकारी कॉलेज अब भी इंतजार में है.

अपील में एनसीटीइ गये हैं. अगली तिथि का इंतजार कर रहे है. अगर कॉलेज को मान्यता नहीं मिलती है तो सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को मूल विद्यालय भेजने पर विचार किया जायेगा.
– अशोक कुमार शर्मा, प्रिंसिपल, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय

Next Article

Exit mobile version