13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव भक्तों से पटी बाबा नगरी

देवघर: बांग्ला सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में भक्तों भीड़ उमड़ेगी. इस दिन एकादशी तिथि होने के कारण बड़ी संख्या में भक्त धार्मिक अनुष्ठान करायेंगे. मंदिर प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. रूट लाइन में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्हें दिशा-निर्देश देने के लिए दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इससे […]

देवघर: बांग्ला सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में भक्तों भीड़ उमड़ेगी. इस दिन एकादशी तिथि होने के कारण बड़ी संख्या में भक्त धार्मिक अनुष्ठान करायेंगे. मंदिर प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. रूट लाइन में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्हें दिशा-निर्देश देने के लिए दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

इससे पूर्व रविवार को बाबा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से पटा रहा. इस दिन 25 हजार से अधिक शिव भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया. इसमें नेपाल, भूटान सहित बंगाल, झारखंड, ओड़िसा, असम, मणिपुर, सिक्किम आदि जगहों से भक्त पहुंचे थे. कई भक्त निजी गाड़ियों से बाबाधाम पहुंचे. इससे शिवगंगा तट, पं बीएन झा पथ, लक्ष्मीपुर चौक, बिलासी, रघुनाथ रोड, गुरिया चौक आदि स्थान गाड़ियों से पटा रहा. रविवार अहले सुबह से भक्तों का मंदिर परिसर आना शुरू हो गया था. सुबह 4:05 बजे मंदिर का गर्भ-गृह खुला.

सरकारी पूजा का समापन होते ही आम भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात थे. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से बाहर निकल गयी थी. भक्तों को फुट ओवरब्रिज से मंदिर प्रवेश कराया गया. सुबह आठ बजे तक भीड़ रही. उसके बाद थम गयी. भक्त आराम से पूजा-अर्चना कर रहे थे. इसे सफल बनाने में मंदिर प्रभारी बिंदेश्वरी झा, प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित मंदिर कर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें