लिट्टीपाड़ा में आठ लोगों की हत्या का मामला, पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी निलंबित
लिट्टीपाड़ा: पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ गांव में भूमि विवाद को लेकर आठ लोगों की हत्या मामले में डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने कार्रवाई करते हुए अमड़ापाड़ा प्रक्षेत्र के इंस्पेक्टर रामचंद्र राम व लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि मामले को लेकर […]
लिट्टीपाड़ा: पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ गांव में भूमि विवाद को लेकर आठ लोगों की हत्या मामले में डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने कार्रवाई करते हुए अमड़ापाड़ा प्रक्षेत्र के इंस्पेक्टर रामचंद्र राम व लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह को निलंबित कर दिया.
एसपी अजय लिंडा ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है. जांच के दौरान दोनों पदाधिकारी की लापरवाही सामने आया है. जिसे लेकर उन्होंने डीआजी श्री शर्मा को अनुशंसा की थी. इसके बाद डीआइजी श्री शर्मा ने दोनों पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
एसपी श्री लिंडा ने बताया कि हाथीगढ़ गांव के स्थानीय चौकीदार को भी निलंबित करने को लेकर उपायुक्त पाकुड़ को लिखा गया है. गौरतलब हो कि डीआइजी श्री शर्मा ने शनिवार को घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया था. साथ ही ग्रामीणों को शांति बनाये रखने की अपील करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने का भरोसा दिलाया था.