चरकीपहाड़ी जंगल में मिला लापता रमेश शर्मा का शव, हत्या की आशंका
जसीडीह : जसीडीह थाना अंतर्गत चरकी पहड़ी जंगल में बुधवार को देवघर से लापता रमेश शर्मा(50) की लाश मिली. सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआइ अरविंद कुमार, एएसआइ आरपी तिवारी दल-बल के साथ चरकी पहड़ी जंगल पहुंचे. शव को बरामद कर पुलिस ने मामले की छानबीन […]
जसीडीह : जसीडीह थाना अंतर्गत चरकी पहड़ी जंगल में बुधवार को देवघर से लापता रमेश शर्मा(50) की लाश मिली. सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआइ अरविंद कुमार, एएसआइ आरपी तिवारी दल-बल के साथ चरकी पहड़ी जंगल पहुंचे. शव को बरामद कर पुलिस ने मामले की छानबीन की.
बताया जाता है कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाए इसे लेकर चेहरे पर एसिड डाल दिया गया था.पुलिस के अनुसार, रमेश की हत्या कहीं और की गयी व साक्ष्य छुपाने की नीयत से चरकी पहाड़ी के जंगल में लाकर फेंक दिया गया. जसीडीह थाना प्रभारी ने कहा कि चेहरे पर एसिड जैसे द्रव्य का प्रयोग किया गया था. इसकी जानकारी नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को दी गयी, क्योंकि नगर थाना में रमेश शर्मा के लापता होने का प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
नगर थाना प्रभारी श्री महतो, पुलिस बल, परिजन व ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह, संयोजिका रीता सिंह, डॉ अनूप कुमार, नवीन सर्राफ, नीतू गुप्ता, धीरज सिंह, गुड्डू चौरसिया, भारती देवी, किशोर सिन्हा, गोपाल सिंह, प्रदीप अग्रवाल आदि भी पहुंचे. परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली.