जिला आपूर्ति विभाग नहीं भेज सका सैंपल

देवघर: शहर के आधा दर्जन राइस मिलों से जब्त चावल का सैंपल जांच के लिए गुरूवार तक नहीं भेजा जा सका. जबकि जिला आपूर्ति विभाग की ओर से चावल के सैंपल को जांच के लिए आज नामकुम स्थित खाद्य औषधालय भेजा जाना था. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी से निर्देश (मजिस्ट्रेट संबंधी) प्राप्त करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2013 9:46 AM

देवघर: शहर के आधा दर्जन राइस मिलों से जब्त चावल का सैंपल जांच के लिए गुरूवार तक नहीं भेजा जा सका. जबकि जिला आपूर्ति विभाग की ओर से चावल के सैंपल को जांच के लिए आज नामकुम स्थित खाद्य औषधालय भेजा जाना था.

इस संबंध में वरीय पदाधिकारी से निर्देश (मजिस्ट्रेट संबंधी) प्राप्त करने के लिए विभाग की ओर से जांच रिपोर्ट से संबंधित संचिका भेजी गयी है. मगर देर शाम तक उस संचिका पर विशेष दूत मामले में समुचित निर्देश न मिल पाने की वजह से सैंपल नामकुम लैब नहीं भेजा जा सका. उक्त आशय की जानकारी डीएसओ पंकज कुमार ने दी.

ज्ञात हो कुछ दिनों पूर्व खाद्य आपूर्ति व संरक्षण मामलों के सचिव ने जिला प्रशासन को पत्र जारी कर राइस मिलों से जब्त चावलों के सैंपल को जांच के लिए राज्य के लेबोरेट्री (नामकुम के खाद्य औषधालय या धनबाद के माडा लैब) में भेजने का निर्देश दिया था.

माडा लैब की जांच रिपोर्ट पर कई शिकायतें मिलने के बाद सैंपल को वहां न भेज कर नामकुम भेजे जाने की तैयारी है. उस पत्र में जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर समुचित कार्रवाई किये जाने का भी निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version