देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित लेटवावरण आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका प्रतिमा कुमारी का दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र जांच में फरजी पाया गया है. देवीपुर सीडीपीओ द्वारा डीडीसी को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट के अनुसार प्रतिमा कुमारी का दसवीं कक्षा हाइस्कूल करमा (औरंगाबाद) से संबंधित विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र में अंकित रॉल कोड-08314, रॉल नंबर 0184 एवं पंजियन-0831-070 को बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड का निर्गत अंक पत्र का सत्यापन के उपरांत हाइस्कूल करमा (औरंगाबाद) के द्वारा इंकार किया गया है कि प्रतिमा कुमारी कभी भी उनके विद्यालय में नामांकित ही नहीं थी.
सीडीपीओ के रिपोर्ट के अनुसार प्रतिमा का प्रमाण पत्र व अंक पत्र जाली है. डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने प्रतिमा को ज्ञापांक 463 में पत्र भेजकर स्पष्टीकरण का जवाब एक सप्ताह के अंदर मांगा है कि, क्यों नहीं आप पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाये.