पर्यटन विभाग करेगा मंदिर सहित आसपास की सफाई

देवघर: अब बाबा मंदिर प्रांगण चकाचक रहेगा. वहां सुबह छह बजे से रात्रि दस बजे तक पर्यटन विभाग की ओर से सफाई करवायी जायेगी. इसके लिए विभाग ने 46 सफाईकर्मियों को दैनिक मजदूरी पर रखा गया है. सभी को पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने माला पहना कर विदा किया. सभी लोग शुक्रवार सप्तमी से काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2013 9:48 AM

देवघर: अब बाबा मंदिर प्रांगण चकाचक रहेगा. वहां सुबह छह बजे से रात्रि दस बजे तक पर्यटन विभाग की ओर से सफाई करवायी जायेगी. इसके लिए विभाग ने 46 सफाईकर्मियों को दैनिक मजदूरी पर रखा गया है.

सभी को पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने माला पहना कर विदा किया. सभी लोग शुक्रवार सप्तमी से काम शुरू करेंगे. इसमें 30 पुरुष व 16 महिला कर्मी हैं. पर्यटन विभाग की ओर से सभी सफाईकर्मियों को ड्रेस व जैकेट दिया गया है. इस संबंध में जिला पर्यटन पदाधिकारी पीएन पांडेय ने बताया कि दो शिफ्टों में काम होगा.

इसमें पहला शिफ्ट सुबह छह बजे से दिन के दो बजे तक, दूसरा शिफ्ट दो बजे से रात्रि दस बजे तक रहेगा. इसमें 16 सफाईकर्मी मंदिर के अंदर व 30 कर्मी मंदिर के आसपास की गलियों की सफाई करेंगे. कामों पर नजर रखने के लिए तीन निरीक्षक रहेंगे. मौके पर पर्यटन विभाग सचिव सजल चक्रवर्ती, निदेशक सिद्धार्थ त्रिपाठी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version