13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माप तौल निरीक्षक प्रोपर-वे में करेंगे मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग

अस्थायी दुकानों पर फूड इंस्पेक्टरों को विशेष नजर रखने का निर्देश देवघर : श्रवणी मेला-2015 के मद्देनजर अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को एसीएमओ, एमओ व खाद्य निरीक्षकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता ने की. बैठक में जानकारी दी गयी कि मेले में फूड इंस्पेक्टरों की प्रतिनियुक्ति मुख्यालय रांची से से की […]

अस्थायी दुकानों पर फूड इंस्पेक्टरों को विशेष नजर रखने का निर्देश
देवघर : श्रवणी मेला-2015 के मद्देनजर अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को एसीएमओ, एमओ व खाद्य निरीक्षकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता ने की.
बैठक में जानकारी दी गयी कि मेले में फूड इंस्पेक्टरों की प्रतिनियुक्ति मुख्यालय रांची से से की गयी है, जो मेला क्षेत्र में भ्रमण कर नियमित तौर पर खाद्य पदार्थो की जांच करेंगे व आवश्यकतानुसार उसकी सैंपलिंग भी करेंगे. एसीएमओ कार्यालय को भेजी जाने वाली जांच संबंधित सैंपल रिपोर्ट की कॉपी अनुमंडल कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया. एसडीओ ने फूड इंस्पेक्टरों को विशेष तौर पर अस्थायी दुकानों में बिकने वाली खाद्य सामग्री की यथोचित जांच की नसीहत दी.
केसरिया पेड़ा की बिक्री पर रोक :
बैठक के क्रम में पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद एसडीओ ने केसरिया पेड़ा की बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया. वहीं मौप तौल निरीक्षक को मेला क्षेत्र में तौल होने वाली वस्तुओं के लिए तराजू व बटखरे की जांच का निर्देश दिया.
ये सब हुए बैठक में शामिल : बैठक में देवघर के नये एसीएमओ, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृष्ण प्रसाद सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि भूषण श्रीवास्तव, माप तौल निरीक्षक प्रदीप कुमार, एमओ अखौरी कुमार, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, नगर निगम की कार्यपालक पदाधिकारी मंजू कुमारी समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें