जसीडीह: रोहिणी के शहीद व पार्क स्थल को आकर्षक और यादगार बनाया जायेगा. ताकि देश-विदेश के लोग यहां आकर रोहीणी के ऐतिहासिक शहीद स्थल व आजादी के दीवानों के बारे में जान सकें.
उक्त बातें राज्य के पर्यटन मंत्री एवं नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने गुरुवार को पर्यटन विभाग व जिले के आला अधिकारियों के साथ रोहिणी शहीद, पागलबाबा आश्रम सहित कई अन्य स्थलों का निरीक्षण कर कही.
उन्होंने कहा : ऐतिहासिक रोहिणी शहीद स्थल के अलावा पार्क स्थल सहित पागल बाबा आश्रम, आरोग्य भवन, डढ़वा नदी छठ घाट, आरोग्य भवन, पागलबाबा आश्रम आदि पर्यटन स्थल को विकसित किया जायेगा. इसके लिए विभाग को योजना बनाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती, निदेशक सिद्धार्थ त्रिपाठी, डीसी राहुल कुमार पुरवार, डीडीसी, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, संजीव देव, देवनंदन झा आदि मौजूद थे.