11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम देने के नाम पर युवक-युवतियों से ठगी

देवघर : श्रवणी मेला के दौरान विभिन्न शिविर में मानदेय के आधार पर काम दिलाने के नाम पर दर्जनों युवक-युवतियों से हजारों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में ठगी के शिकार धीरज समेत करीब 25 से अधिक संख्या में युवक शुक्रवार रात को शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. थाना […]

देवघर : श्रवणी मेला के दौरान विभिन्न शिविर में मानदेय के आधार पर काम दिलाने के नाम पर दर्जनों युवक-युवतियों से हजारों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है.
इस संबंध में ठगी के शिकार धीरज समेत करीब 25 से अधिक संख्या में युवक शुक्रवार रात को शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. थाना प्रभारी से इन बेरोजगार युवकों ने पैसा वापस दिलाने व दोषी को दंडित करने की गुहार लगायी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन युवाओं से बिलासी टाउन के एक लड़के द्वारा दो-दो फोटो सहित बायोडाटा व पांच-पांच सौ रुपया लेने की बात प्रकाश में आया है.
बताया गया था कि सभी को चार-चार हजार रुपया मानदेय दिया जायेगा. उनलोगों के बताये अनुसार जब 31 जुलाई को सभी आइ-कार्ड लेने पहुंचे तो पैसे लेने वाले युवक से मुलाकात नहीं हुई. उसके दिये मोबाइल पर कॉल किया गया तो शाम में आने की बात कही गयी.
रात आठ बजे तक वह नहीं आया. अचानक कॉल कर इन युवकों को जानकारी दी गयी कि काम नहीं है. पैसा सहित कागजात-फोटो वापस मांगने पर गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद सभी न्याय की गुहार लगाने नगर थाना पहुंचे. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों से मिली शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें