44 हजार कांवरियों ने बाबा पर किया जलार्पण

भक्तिमय माहौल में शांतिपूर्वक हुआ जलार्पण तिवारी चौक पार कर बीएड कॉलेज तक पहुंची भीड़ बीएड कॉलेज में प्रवेश कार्ड मिला फिर जलार्पण के लिए लगी कतार बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी रहीं शामिल देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला शनिवार से शुरू हो गया. सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2015 6:43 AM
भक्तिमय माहौल में शांतिपूर्वक हुआ जलार्पण
तिवारी चौक पार कर बीएड कॉलेज तक पहुंची भीड़
बीएड कॉलेज में प्रवेश कार्ड मिला फिर जलार्पण के लिए लगी कतार
बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी रहीं शामिल
देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला शनिवार से शुरू हो गया. सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. ढोल-बाजा, घंटा आदि पारंपरिक वाद्यों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. मेला के प्रथम दिन ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा नगरी पहुंच गयी.
44 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा पर अरघा के माध्यम से जलार्पण कर मंगलकामना की. बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी जलार्पण में शामिल हुई. केसरिया वस्त्रधारी श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर सहित आस-पास का इलाका भर गया.
बोल बम के जयकारे से शहर गूंज उठा. विलियम्स टाउन बीएड कॉलेज से भक्त प्रवेश कार्ड लेकर कतार में प्रवेश कर रहे थे. दरअसल, शनिवार को अहले सुबह से ही भक्तों का मंदिर परिसर में आगमन शुरू हो गया था. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से बाहर निकल कर तिवारी चौक होते हुए बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी.
अन्य भक्तों को मानसरोवर ओवर ब्रिज से मंदिर गर्भ-गृह प्रवेश कराया गया. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस बल जुटे रहे. पुलिस अधीक्षक पी मुरुगन खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे.
डीसी अमीत कुमार भी मंदिर नियंत्रण कक्ष से व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. पहला दिन शांतिपूर्वक बीता. व्यवस्था को संचालित करने में मंदिर प्रभारी विंदेश्वरी झा, प्रबंधक रमेश परिहस्त, एसडीपीओ दीपक पांडेय, मंदिर थाना प्रभारी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
देवघर : सावन माह के पहले दिन बाबा मंदिर का पट अहले सुबह 3:15 बजे खुला. पुरोहित समाज की ओर से करीब 20 मिनट तक कांचा जल की परंपरा निभायी गयी. इसके बाद पुजारी नीमू झा ने कामनालिंग बैद्यनाथ की विधिपूर्वक सरकारी पूजा शुरू की. आधे घंटे तक पूजा के उपरांत अरघा व वाह्य जलार्पण की व्यवस्था लागू कर दी गयी.
व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त : मेले के पहले दिन से ही जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त कर दी गयी है.
वीआइपी पूजा के उपरांत डीसी अमीत कुमार व एसपी पी मुरुगन स्वयं घंटों मंदिर में रहकर कतार को व्यवस्थित कर जलार्पण कराने में मौजूद दंडाधिकारियों व पुलिस की मदद करते रहे. वहीं दिन के 11 बजे से नाथबाड़ी परिसर में शीघ्र दर्शनम पास के चारों काउंटर को चालू कर दिया गया. पास लेने वाले भक्तों व पुरोहितों की कतार देर तक लगी रही.
पूर्व पीएम की पत्नी पहुंची बाबा दरबार
सरकारी पूजा के उपरांत कामनालिंग के दर्शन को आये वीआइपी को जलार्पण कराने की व्यवस्था को जारी रखा गया.श्रवणी मेला के पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री बीपी सिंह की पत्नी सीता सिंह, सहित मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कुमार, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झारखंड टूरिज्म के निदेशक सुनील कुमार सहित कई वीआइपी श्रद्धालुओं ने अरघा से जलार्पण कर मंगलकामना की. वहीं दिन में करीब 10 बजे राज्य के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह ने भी जलार्पण किया.

Next Article

Exit mobile version