बाबाधाम में बोल बम
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रवणी मेला 2015 का शुभारंभ मौसम में आयी खराबी की वजह से नहीं आ सके सीएम देवघर : श्रवणी मेला 2015 का शुभारंभ एक अगस्त को झारखंड-बिहार के प्रवेश द्वार दुम्मा में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ. मौसम में भी आयी खराबी की वजह से मुख्यमंत्री रघुवर दास देवघर नहीं पहुंच […]
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रवणी मेला 2015 का शुभारंभ
मौसम में आयी खराबी की वजह से नहीं आ सके सीएम
देवघर : श्रवणी मेला 2015 का शुभारंभ एक अगस्त को झारखंड-बिहार के प्रवेश द्वार दुम्मा में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ. मौसम में भी आयी खराबी की वजह से मुख्यमंत्री रघुवर दास देवघर नहीं पहुंच सके. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, देवघर विधायक नारायण दास व नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह ने मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर मेला का विधिवत शुभारंभ किया.
उसके बाद कांवरियो से मिलकर मेला व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की. पूर्व राष्ट्रपति डा कलाम के निधन पर राष्ट्रीय शोक की वजह से मेला का उदघाटन समारोह नहीं हुआ. पहले दिन करीब 50 हजार कांवरियों ने बाबा मंदिर में जलार्पण किया.
पिछले वर्ष से बेहतर व्यवस्था : रणधीर सिंह
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष चार माह पूर्व से श्रवणी मेला की तैयारी में जुटी थी. मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे.इस वर्ष श्रवाणी मेला में पूर्व के मुकाबले सबसे बेहतर व्यवस्था की गयी है.
कांवरियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है. मेला के सफल संचालन के लिए मंत्री से लेकर सांसद, विधायक, सामाजिक संगठन व अधिकारियों की निगरानी एक माह तक रहेगी. इस वर्ष कांवरियों पर कोई डंडा नहीं बरसेगा. सरकारी इसकी पूरी व्यवस्था कर रखी है.
2016 में बनकर तैयार हो जायेगा क्यू कॉम्प्लेक्स : निशिकांत
पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर राष्ट्रीय शोक की वजह से मेला का उदघाटन समारोह नहीं हुआ. शुभारंभ के बाद गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस वर्ष श्रवणी मेला में सबसे बेहतर व्यवस्था की गयी है. टेक्नोलॉजी के जरिये देवघर का विश्व का सबसे लंबा श्रवणी मेला को अंतरराष्ट्रीय फलक पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए देश-विदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ऑन लाइन दर्शन बुकिंग व वेबसाइट के लिए देश-विदेश से बाबा मंदिर के लाइव दर्शन की सुविधा चालू की गयी है. प्रत्येक वर्ष देवघर में पांच करोड़ श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं.
केंद्र सरकार भी इसमें गंभीर है. केंद्र सरकार से क्यू कॉम्प्लेक्स व शिवगंगा की सफाई के लिए राशि मुहैया करा दी है. 2016 में क्यू कॉम्प्लेक्स व शिवगंगा का निर्मल पानी श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. मेला के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, मंदिर प्रबंधन बोर्ड, पंडा धर्मरक्षिणी सभा समेत प्रशासन की पूरी टीम इस मेला को सफल संचालन के लिए गंभीर है.
इस अवसर पर डीसी अमीत कुमार, एसपी पी मुरुगन, दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, डिप्टी मेयर नीतू देवी, पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, मधुपुर नप अध्यक्ष संजय यादव समेत कई लोग थे.