सावन की पहली सोमवारी आज, शिवालयों में उमड़े भक्त

देवघर : सावन की पहली सोमवारी को लेकर प्रशासन सतर्क है. सुल्तानगंज से गुरु पूर्णिमा के दिन तकरीबन एक लाख से भी अधिक कांवरिये उत्तरवाहिनी का गंगा जल लेकर चले थे, वे रविवार को देवघर पहुंचे हैं. रविवार को भी तकरीबन 60 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया है और काफी संख्या में कांवरिये जलार्पण से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2015 9:24 AM

देवघर : सावन की पहली सोमवारी को लेकर प्रशासन सतर्क है. सुल्तानगंज से गुरु पूर्णिमा के दिन तकरीबन एक लाख से भी अधिक कांवरिये उत्तरवाहिनी का गंगा जल लेकर चले थे, वे रविवार को देवघर पहुंचे हैं. रविवार को भी तकरीबन 60 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया है और काफी संख्या में कांवरिये जलार्पण से वंचित रह गये हैं. इस तरह से रविवार देर शाम से ही सोमवार को जलार्पण के लिए कांवरिये कतारबद्ध होने लगे.

रविवार को उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित कर सुलभ जलार्पण के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी दुरुस्त कर ली है. रविवार को अधिक बैकलॉग न रहे, इसके लिए कतार को रेगुलेट करके अधिक से अधिक कांवरियों को जलार्पण कराया जा रहा है. डीसी अमीत कुमार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि प्रवेश कार्ड लें, संयम रखें, कतारबद्ध तरीके से सबका जलार्पण होगा. किसी भी तरह की अफवाह में नहीं आयें. कांवरियों की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. वे ओवरऑल मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

कांवरिया पथ पर उमड़ा कांवरियों का रैला

सावन की पहली सोमवारी को जलार्पण के लिए दुम्मा से लेकर देवघर तक कांवरियों का रैला उमड़ पड़ा है. कांवरिया पथ पर बोल बम की जय-जयकार के साथ कांवरिये बाबाधाम पहुंच रहे हैं. सरासनी एक्टिवेशन काउंटर से कांवरिये प्रवेश कार्ड लेकर आगे बढ़ कर कतार देर शाम से ही लगने लगे. वहीं बीएड कॉलेज एक्टिवेशन काउंटर से भी काफी संख्या में कांवरिये प्रवेश कार्ड लेकर कतार में लग रहे हैं.

शीघ्र दर्शनम की सुविधा भी सोमवार को नहीं

सोमवार को अधिक भीड़ को देखते हुए शीघ्र दर्शनम की सुविधा नहीं दी जायेगी. बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने मंदिर की आंतरिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी कर्मियों को मुस्तैद रहने को कहा है. दर्शन के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग के तहत लगभग 200 लोगों ने सोमवार के लिए बुकिंग करायी है. उन लोगों को यह सुविधा मिलेगी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट

सोमवार को अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, जैप, जिला शस्त्र बल के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. देर रात से ही भीड़ नियंत्रण के लिए तैयार रहने को कहा गया है. नई व्यवस्था की जानकारी सूचना एवं जन-संपर्क विभाग द्वारा संचालित 23 सूचना केन्द्रों के माध्यम से यात्रियों को दी जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था में 65 पुलिस उपाधीक्षक, 44 पुलिस निरीक्षक, 672 पुलिस पदाधिकारी, 2400 सशस्त्र बल, 5400 लाठी बल एवं 1320 होम गार्ड के साथ-साथ सीआरपीएफ व एनडीआरएफ की कंपनी तैनात है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग एसपी पी मुरुगन कर रहे हैं.

सोमवार को डाक बम को नहीं मिलेगी कोई सुविधा

जिला प्रशासन द्वारा इंटरस्टेट बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार अत्यधिक भीड़ होने के कारण सोमवार को डाक कांवरियों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जायेगी. इस बार सुल्तानगंज प्रशासन ने वेबसाइट पर डाक बम के रजिस्ट्रेशन का डिटेल्स डाल दिया है, इससे फरजी डाक बम को चेक करने में परेशानी नहीं होगी. डाक बम को दुम्मा स्थित प्रवेश द्वार पर गोल्डेन पास लेकर झारखंड में प्रवेश करना होगा. तभी उन्हें अन्य दिन सुविधा मिलेगी.

वाह्य जलार्पण सिस्टम का भी कर सकते हैं उपयोग

भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए वाह्य जलार्पण सिस्टम भी लगाया गया है. जिसनें असहाय, वृद्ध, जो लोग अधिक देर तक कतार में नहीं लग सकते है, वैसे लोग जल्दी जलार्पण के लिए निकास द्वार के पास लगे वाह्य जलार्पण सिस्टम का भी उपयोग कर सकते हैं. इसमें जैसे ही श्रद्धालु जल डालेंगे, उनका जल पाइप लाइन सिस्टम से बाबा बैद्यनाथ की शिवलिंग पर अर्पित हो जायेगा. श्रद्धालु एलक्ष्डी टीवी स्क्रीन पर देख भी सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version