हार्डवेयर की दुकान से पौने पांच लाख की चोरी

देवघर : आरएल सर्राफ हाई स्कूल की गली में स्थित हार्डवेयर दुकान बालाजी इंटरप्राइजेज का एस्बेस्टस छप्पर व अंदर का पिछला गेट काट कर चोरों ने नगदी रुपया सहित अन्य सामान चोरी कर लिया. सुबह में दुकान मालिक संजय कुमार दुकान खोलने पहुंचे तब उन्होंने गल्ले का दो ड्रावर टूटा देखा. अंदर का पिछला गेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 7:16 AM
देवघर : आरएल सर्राफ हाई स्कूल की गली में स्थित हार्डवेयर दुकान बालाजी इंटरप्राइजेज का एस्बेस्टस छप्पर व अंदर का पिछला गेट काट कर चोरों ने नगदी रुपया सहित अन्य सामान चोरी कर लिया.
सुबह में दुकान मालिक संजय कुमार दुकान खोलने पहुंचे तब उन्होंने गल्ले का दो ड्रावर टूटा देखा. अंदर का पिछला गेट भी बीच में कटा हुआ था. उक्त गेट को खोल कर वे ऊपरी तल पर गये तो एस्बेस्टस का छप्पर भी कटा हुआ था. मिलान करने पर पाया कि गल्ले से नगदी करीब तीन हजार रुपये सहित इनवर्टर, स्टेबलाइजर, सीआरआइ का दो छोटा मोटर, अलग-अलग दो कंपनियों का 500 ब्रास, सीपी नल 100, 50 सिंक व अन्य सामान की चोरी कर चोर फरार हो गया है.
गृहस्वामी के अनुसार, बगल के सर्राफ स्कूल में सीआरपीएफ का कैंप रहने के बावजूद चोरों ने यह हिम्मत जुटायी. घटना की सूचना प्रतिष्ठान मालिक द्वारा नगर थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाने से एएसआइ बीके मंडल घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे.
दुकानदार का दावा है कि चोरों ने उनके प्रतिष्ठान से करीब 4.75 लाख के सामान उड़ाये हैं. इस संबंध में दुकानदार के बयान पर नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version