बाबाधाम में बोल बम की गूंज

श्रवणी मेला के पांचवें दिन. 84 हजार भक्तों ने किया जलार्पण देवघर : श्रवणी की पहली सोमवारी के 25 हजार बैकलॉग को मिलाकर मंगलवार को 84 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया. इसके तहत सरासनी में 36000, बीएड कॉलेज 19000, शीघ्र दर्शनम 3056, ऑन लाइन पास 239 व सोमवार का 25000 बैकलॉग ने प्रवेश पत्र लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 3:06 AM
श्रवणी मेला के पांचवें दिन. 84 हजार भक्तों ने किया जलार्पण
देवघर : श्रवणी की पहली सोमवारी के 25 हजार बैकलॉग को मिलाकर मंगलवार को 84 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया. इसके तहत सरासनी में 36000, बीएड कॉलेज 19000, शीघ्र दर्शनम 3056, ऑन लाइन पास 239 व सोमवार का 25000 बैकलॉग ने प्रवेश पत्र लेकर अरघा व वाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण किया.
अहले सुबह बाबा मंदिर में सरकारी पूजा के पश्चात बैकलॉग में बचे कांवरियों को पूजा के लिए कतारबद्ध कर दिया गया. दोपहर 12 से एक बजे तक उन सभी के पूजा-अर्चना कर लेने से कतार में लगे कांवरियों की भीड़ हल्की हो गयी.
दोपहर लगभग 2.30 बजे तक बीएड कॉलेज परिसर से कांवरियों की कतार निकल कर विलियम्स टाउन मुहल्ला स्थित सड़क पर सिमट गयी थी. शेष बचे कांवरिया बीएड कॉलेज, विलियम्स टाउन, तिवारी चौक, हनुमान टिकरी, जलसार होते हुए नेहरू पार्क तक रूट लाइनिंग में कतारबद्ध नजर आये. कांवरियों की भीड़ हल्की होने से ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों ने राहत भरी सांस ली.

Next Article

Exit mobile version