25 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा

जसीडीह : रेलवे यार्ड मधुपुर परिसर स्थित पीडब्ल्यूआइ के मैकेनिक रेस्ट हाउस में दो दिन पूर्व युवती के साथ हुई गैंग रेप की घटना में संलिप्त आरोपियों को 25 घंटे में गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उक्त बातें मधुपुर जीआरपी थाना प्रभारी अजरुन तिवारी ने मंगलवार को जीआरपी जसीडीह में डिप्टी एसपी(धनबाद रेल) सरोजा नंद झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 3:08 AM
जसीडीह : रेलवे यार्ड मधुपुर परिसर स्थित पीडब्ल्यूआइ के मैकेनिक रेस्ट हाउस में दो दिन पूर्व युवती के साथ हुई गैंग रेप की घटना में संलिप्त आरोपियों को 25 घंटे में गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
उक्त बातें मधुपुर जीआरपी थाना प्रभारी अजरुन तिवारी ने मंगलवार को जीआरपी जसीडीह में डिप्टी एसपी(धनबाद रेल) सरोजा नंद झा एवं पुलिस निरीक्षक फोजैल अहमद के समक्ष कही. वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जीआरपी थाना प्रभारी श्री तिवारी से युवती के साथ घटी घटना के बारे में तहकीकात करने पर उन्होंने दावा कर कहा कि आरोपियों के बारे में काफी जानकारी मिल चुकी है.
इसलिए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उसे 25 घंटे का समय दिया जाये. इस बात पर वरीय पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जसीडीह से मधुपुर के लिए तुरंत भेज दिया. इसके बाद डिप्टी एसपी श्री झा और इंस्पेक्टर मो अहमद जीआरपी कर्मियों के साथ देवघर अस्पताल में इलाजरत युवती से मिलने व बयान लेने के लिए रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version