हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन में छेद, तेल चोरी करते थे अपराधी

सारवां : तेल चोरों ने मंगलवार की रात हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन में छेद कर हजारों लीटर तेल चोरी कर ली और भाग गये. इससे हजारों लीटर क्रूड ऑयल पास के जोरिया में बहकर बरबाद हो गया. बुधवार सुबह शौच करने गये कुसमाहा के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी बिनेश लाल पुलिस बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 2:15 AM

सारवां : तेल चोरों ने मंगलवार की रात हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन में छेद कर हजारों लीटर तेल चोरी कर ली और भाग गये. इससे हजारों लीटर क्रूड ऑयल पास के जोरिया में बहकर बरबाद हो गया.

बुधवार सुबह शौच करने गये कुसमाहा के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी बिनेश लाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों को उक्त जगह से दूर रहने का निर्देश दिया.

पुलिस ने चोरों द्वारा खोदे गये गड्ढे से निकल रहे तेल व चोरों द्वारा मिट्टी से भरे बोर एवं अन्य सामान की जांच की. पुलिस की सूचना पर पाइपलाइन के सुपरवाइजर अनिल प्रसाद सिंह, धर्मेद्र घटनास्थल पर पहुंचे और पाइप में तेल सप्लाइ बंद कराने के लिए संबंधित लाइन के अधिकारियों से संपर्क कर सप्लाइ बंद करने को कहा.

कर्मियों ने ग्रामीणों को तेल के संपर्क में आने से मना किया व मवेशियों को दूर रखने का निर्देश दिया. पानी का इस्तेमाल नहीं करने की भी चेतावनी दी.

पुलिस सारवां थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. जोरिया के पानी में तेल मिल कर लगभग एक किमी दूर तक बह जाने से लोगों को डर भी लग रहा है.

पूर्व में भी बड़ा मामला पकड़ाया था

पूर्व में भी थाना क्षेत्र के सिहुलियाटांड़ जंगल में भी तेल चोरी करते दो टैंकर के साथ तेल निकाल रहे टैंकर चालक के अलावा पाइप में छेद करनेवाली सामग्री, एक मारुति वैन, दो तेल से भरे टैंकर, नगद राशि एवं चोरी कर रहे लोगों को रंगे हाथों पुलिस द्वारा पकड़ा गया था. उससे पूर्व कोडाडीह में भी दो टैंकर तेल चोरी करते पकड़ा गया था.

Next Article

Exit mobile version