74 हजार भक्तों ने किया जलार्पण
देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेले में बाबा पर जलार्पण करने के लिए बुधवार को भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भक्त बाबा बैद्यनाथ के प्रति तन-मन से अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. कोई डाक कांवर, कोई पैदल कांवर, तो कोई दंड देते हुए बाबाधाम पहुंच रहे हैं. बुधवार को बाबामंदिर में जलार्पण करने […]
देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेले में बाबा पर जलार्पण करने के लिए बुधवार को भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भक्त बाबा बैद्यनाथ के प्रति तन-मन से अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. कोई डाक कांवर, कोई पैदल कांवर, तो कोई दंड देते हुए बाबाधाम पहुंच रहे हैं. बुधवार को बाबामंदिर में जलार्पण करने के लिए अहले सुबह से ही भक्त पहुंचने लगे.
बुधवार को 73,470 भक्तों ने जलार्पण कर मंगलकामना की. भक्तों की कतार मंदिर परिस
र से बाहर निकल कर बरमसिया तक पहुंच गयी. पूरा बाबाधाम गेरुआ रंग वस्त्रधारियों से पट गया. समूची सड़क में एक ही स्वर- बोल बम गूंज रहा है. भक्त आपसी भेद-भाव मिटा कर भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे रहे. भक्तों को मानसरोवर स्थित फुट ओवरब्रिज से मंदिर के मंझलाखंड में प्रवेश कराया गया. वहां अरघा में जलार्पण कराया गया. भीड़ अधिक रहने से सुबह में एक-दो बार कतार में थोड़ी अफरातफरी रही.
जिसे पुलिस बलों ने नियंत्रित कर लिया. बुधवार को सुबह 3:05 में बाबा मंदिर का पट खुला. सरकारी पूजा होने के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. इससे जलार्पण के लिए घंटों से कतार में लगे भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया. भक्त बोल बम की जयकारा करते हुए मंदिर के मंझला खंड में प्रवेश करने लगे. शीघ्र दर्शनम पूजा की सुविधा भी कई भक्तों ने ली.
डीसी अमीत कुमार मंदिर नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग करते रहे. एसपी पी मुरुगन भी विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे. मेला को सफल बनाने में एसडीपीओ दीपक पांडेय, मंदिर प्रभारी विंदेश्वरी झा, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि जुटे रहे.