सुलभ जलार्पण कर खुश हो रहे हैं कांवरिये
कांवरियों की कतार पहुंची छह किलोमीटर दूर बरमसिया चौक सुबह 3:05 बजे खुला बाबा मंदिर का पट भक्त शीघ्र दर्शनम का उठा रहे हैं सुविधा देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के छठे दिन बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरुवार को आंतरिक अरघा से 64 हजार व बाह्य जलार्पण […]
कांवरियों की कतार पहुंची छह किलोमीटर दूर बरमसिया चौक
सुबह 3:05 बजे खुला बाबा मंदिर का पट
भक्त शीघ्र दर्शनम का उठा रहे हैं सुविधा
देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के छठे दिन बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरुवार को आंतरिक अरघा से 64 हजार व बाह्य जलार्पण सिस्टम से 10,264 सहित कुल 75 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया.
भक्तों के रेला से सुल्तानगंज से बाबाधाम की दूरी मिट गयी. गेरुआ वस्त्रधारी भक्तों से पूरा कांवरिया पथ पटा रहा. इससे पहले सुबह 3:05 बजे बाबा मंदिर का पट खुला. सरकारी पूजा होने के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. इससे पूजा के इंतजार में घंटों से कतार में लगे भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया. भक्त जोर-जोर से बोल बम का जयकारा करते हुए मंदिर मंझला खंड प्रवेश करने लगे.
वहीं बड़ी संख्या में शीघ्र दर्शनम की सुविधा का भी लोगों ने लाभ उठाया. भक्तों की कतार बाबा मंदिर परिसर से बाहर निकल कर छह किलोमीटर दूर बरमसिया चौक पहुंच गयी. भक्तों को मानसरोवर स्थित फुट ओवरब्रिज से मंदिर मंझलाखंड में प्रवेश कराया गया.
सुबह में भीड़ अधिक थी. उस समय भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस बलों को मशक्कत करनी पड़ी, जबकि दोपहर बाद भीड़ में कमी आ गयी. सभी भक्त बीएड कॉलेज पंडाल से प्रवेश कार्ड लेकर कतार में प्रवेश कर रहे थे.
मंदिर नियंत्रण कक्ष से डीसी अमीत कुमार मॉनिटरिंग करते रहे. एसपी पी मुरुगन भी विधि व्यवस्था में लगे रहे. मेला को सफल बनाने में एसडीपीओ दीपक पांडेय, मंदिर प्रभारी विंदेश्वरी झा, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि ने सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.
छठे दिन भी वीआइपी पूजा में लगा तांता
बाबा मंदिर में श्रावणी मेला के छठे दिन भी वीआइपी पूजा में वीआइपी भक्तों का तांता लगा रहा. इसमें 150 से अधिक वीआइपी भक्तों ने अरघा से जलार्पण कर मंगलकामना की.
इसके पूर्व पुजारी सुनील तनपुरिये ने कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ की विधि पूर्वक सरकारी पूजा की. इसके उपरांत मौके पर मौजूद पुरोहित समाज के लोगों ने अरघा से बाबा पर जलार्पण किया. पश्चात सुबह पौने चार बजे से आम भक्तों के जलार्पण के लिए बाबा दरबार का पट खोल दिया गया.
वहीं मंदिर का पट खुलते ही पूरा परिसर मां पार्वती मंदिर में जलार्पण करने के लिए जमा हो गया. मां के मंदिर में सुलभ जलार्पण की व्यवस्था को जारी रखने के लिए भक्तों की मंदिर परिसर में ही कतार लगाने की व्यवस्था जारी है.