भोजपुर में एकादशी को ग्रामीण मेला, उत्साह

देवघर: देवीपुर प्रखंड के भोजपुर गांव में भव्य मां दुर्गा की प्रतिमा बनायी गयी है. दुर्गापूजा के अवसर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी स्थानीय युवकों द्वारा सांस्कृतिक किया जायेगा. यहां पर विगत तीन दशकों से मां भगवती की पूजा धार्मिक अनुष्ठान के तहत होती आ रही है. एकादशी तिथि को भव्य ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 9:05 AM

देवघर: देवीपुर प्रखंड के भोजपुर गांव में भव्य मां दुर्गा की प्रतिमा बनायी गयी है. दुर्गापूजा के अवसर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी स्थानीय युवकों द्वारा सांस्कृतिक किया जायेगा.

यहां पर विगत तीन दशकों से मां भगवती की पूजा धार्मिक अनुष्ठान के तहत होती आ रही है. एकादशी तिथि को भव्य ग्रामीण मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले को लेकर भोजपुर, शंकरपुर, लोहारी, हथियारा, पथरचपटी, खंड़कुआ, गिधैया, कपसिया, रामूडीह, नवाडीह, सिरसिया, धनकोरा, पूर्णाडीह आदि गांवों में काफी उत्साह व्याप्त है.

इस क्षेत्र के लिए यह मेला आकर्षण का केंद्र बन जाता है. मेले की विशेषता यहां का संथाली नृत्य होता है. ये अपने पारंपरिक तरीके से नृत्य करती हुई माता के मंदिर में जाते हैं और नमन कर फिर मेले में कला का प्रदर्शन कर वापस चले जाते हैं. यहां पर बलि प्रधान पूजा की परंपरा है. इस आशय की जानकारी दुर्गापूजा समिति भोजपुर की ओर से दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version