पास बेचने के आरोप में युवक पुलिस हिरासत में

गुप्त सूचना पर पहुंचे टाइगर मोबाइल के जवान, जलसार मोड़ के समीप दबोचा आरोपित को आरोपित के पास से पुलिस-मजिस्ट्रेट पास का स्टीकर लगा 10 साधारण प्रवेश कार्ड बरामद देवघर : कांवरिया रुट-लाइनिंग में जलसार मोड़ के समीप पुलिस पास व मजिस्ट्रेट पास का स्टीकर चिपका कर रखे 10 साधारण प्रवेश कार्ड के साथ एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 7:48 AM
गुप्त सूचना पर पहुंचे टाइगर मोबाइल के जवान, जलसार मोड़ के समीप दबोचा आरोपित को
आरोपित के पास से पुलिस-मजिस्ट्रेट पास का स्टीकर लगा 10 साधारण प्रवेश कार्ड बरामद
देवघर : कांवरिया रुट-लाइनिंग में जलसार मोड़ के समीप पुलिस पास व मजिस्ट्रेट पास का स्टीकर चिपका कर रखे 10 साधारण प्रवेश कार्ड के साथ एक युवक को पकड़ा गया. इस संबंध में धोखाधड़ी करने को लेकर एक प्राथमिकी टाइगर मोबाइल जवान रामनाथ मिस्त्री के बयान पर नगर थाने में दर्ज करायी जा रही है.
मामले में उक्त फर्जी कार्ड के साथ पकड़े गये बेलाबगान मुहल्ले में रहने वाले अनंत कुमार को आरोपित बनाया जा रहा है. जिक्र है कि गुप्त सूचना पर अपने साथी जवान जीवन यादव व एक अन्य के साथ वह जलसार मोड़ पर पहुंचा. वहां अनंत को उनलोगों ने पकड़ लिया. उसके पास से टाइगर मोबाइल के जवानों ने पुलिस-मजिस्ट्रेट पास का स्टीकर लगा 10 साधारण प्रवेश कार्ड बरामद किया है.
पूछताछ में उसने कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे सका. टाइगर मोबाइल के जवान ने बताया कि उक्त फर्जी पास को आरोपित द्वारा पैसा लेकर कांवरियों को बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर टाइगर मोबाइल जवानों ने कार्रवाई की है.
इस दौरान कांवरिया रुट का निरीक्षण करते डीसी राहुल पुरवार व एसपी विपुल शुक्ला भी पहुंचे तो टाइगर मोबाइल जवानों ने जानकारी दी. एसपी शुक्ला ने इस संबंध में नगर थाना प्रभारी को आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version