चाकू की नोक पर दिनदहाड़े लूटपाट

देवघर : नगर थानांतर्गत आरके मिशन इमली पेड़ के समीप विलियम्स टाउन रानी कोठी निवासी रणवीर सिंह के घर से अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने उनके घर से नगदी करीब 17 हजार रुपया सहित पांच-छह भर सोने व 15 भर चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 7:49 AM
देवघर : नगर थानांतर्गत आरके मिशन इमली पेड़ के समीप विलियम्स टाउन रानी कोठी निवासी रणवीर सिंह के घर से अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने उनके घर से नगदी करीब 17 हजार रुपया सहित पांच-छह भर सोने व 15 भर चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गये. बताया जाता है कि रणवीर सिंह व उनके पुत्र घर में नहीं थे.
दोनों पिता-पुत्र मुंगेर गये थे. घर में गृहस्वामी की पत्नी अकेली थी. ऊपर के दोनों फ्लैट में किरायेदार थे, जो अपने-अपने कमरे में थे. घर की मालकिन के अनुसार करीब 11:30 बजे वह कमरे में थी. मुख्य गेट बंद था. किसी ने कॉल बेल बजाया तो वह गेट के पास गयी.
देखा तीन युवक सामने खड़े हैं, उनमें से एक पूर्व में दो बार पति की मौजूदगी में किराये पर कमरा देखने आया था. गेट खोलने पर तीनों अंदर आया. अंदर आते ही पूर्व में उनके घर आये युवक ने पानी पीने मांगा. मालकिन अंदर पानी लाने गयी तो पीछे से तीनों युवक भी अंदर आ गया और मुंह दबा कर रस्सी व साड़ी से हाथ-पैर बांध दिया.
उसी साड़ी का एक छोर मुंह में डाल दिया ताकि हो-हल्ला न हो. इसके बाद उन युवकों ने चाकू का भय दिखा कर कानबाली खींचा. जख्म होने की डर से उन्होंने कानबाली सहित चेन, नोजपिन दे दी. इसके बाद दोनों गोदरेज व आलमीरा की चाबी निकाल कर खंगालना शुरू किया. गोदरेज के लॉकर से सारा जेवरात व नगदी रुपया निकाल लिया. इसके बाद दूसरे कमरे की दीवान को भी खंगाला.
इस दौरान सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया. करीब आधे घंटे बाद घटना को अंजाम देकर वे लोग भाग गये. अपराधियों द्वारा जोर-जबरन में घर की मालकिन के होठ व कान आदि में हल्का जख्म भी हुआ है. अपराधियों के जाने के बाद किसी तरह मालकिन ने हल्ला कर किरायेदारों को बुलायी. इसके बाद उनलोगों ने उनकी हाथ-पैर खोला. फिर गृहस्वामी को घटना की जानकारी मोबाइल पर दी गयी.
किरायेदारों ने ही घटना की सूचना मोबाइल पर नगर थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही एएसआइ पीएन पाल सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
बताया जाता है कि गृहस्वामी के वापस लौटने के बाद थाने में शिकायत दी जायेगी.घर वालों के अनुसार, घटना स्थल के महज सौ गज दूरी पर कांवरिया रूट है जहां पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती है.

Next Article

Exit mobile version