देवघर एवं वासुकीनाथधाम में विशेष दर्शन व टॉल बैरियर पर लगी रोक
देवघर :मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने देवघर एवं वासुकीनाथधाम के श्रावणी मेला 2015 की अवधि के दौरान देवघर बाबा मंदिर एवं वासुकीनाथ धाम में किसी भी प्रकार के विशेष दर्शन पर रोक लगा दी है. देवघर और दुमका के उपायुक्त पूरे श्रावणी मेला अवधि में विशेष दर्शन का पास निर्गत नहीं करेंगे. कांवरिया बंधुओं की […]
देवघर :मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने देवघर एवं वासुकीनाथधाम के श्रावणी मेला 2015 की अवधि के दौरान देवघर बाबा मंदिर एवं वासुकीनाथ धाम में किसी भी प्रकार के विशेष दर्शन पर रोक लगा दी है. देवघर और दुमका के उपायुक्त पूरे श्रावणी मेला अवधि में विशेष दर्शन का पास निर्गत नहीं करेंगे. कांवरिया बंधुओं की सहूलियत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों श्रावणी मेले में भगदड़ के दौरान हुई हादसे के बाद यह निर्णय लिया गया है. इस हादसे में दस कांवरियों की मौत हो गयी थी .
श्रावणी मेले के दौरान देवघर नगर निगम एवं वासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र में वाहनों पर लगने वाले नगरपालिका शुल्क की वसूली पर भी रोक लगा दी गई है ताकि देवघर शहर एवं वासुकीनाथधाम में आवागमन निर्बाध रहे एवं अनावश्यक सड़कों पर शुल्क वसूले जाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो.
देवघर नगर निगम एवं वासुकीनाथधाम नगर पंचायत को इसके कारण होने वाली राजस्व हानि की भरपाई राज्य सरकार करेगी.