बाबाधाम में दर्शन के नाम हाइटेक ठगी, वेबसाइट बनाकर संचालक ने श्रद्धालुओं से ठगे पैसे

देवघर: बाबा मंदिर में दर्शन के लिए एक फर्जी वेबसाइट का भंडा फोड़ हुआ है. इस फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों से दर्शन के नाम ठगी की जा रही थी. इस खुलासा तब हुआ जब दो तीन कावड़ियों ने इसकी शिकायत की. इस वेबसाइट के तहत कई लोगों से ठगी की गयी लेकिन फिलहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 5:29 PM

देवघर: बाबा मंदिर में दर्शन के लिए एक फर्जी वेबसाइट का भंडा फोड़ हुआ है. इस फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों से दर्शन के नाम ठगी की जा रही थी. इस खुलासा तब हुआ जब दो तीन कावड़ियों ने इसकी शिकायत की. इस वेबसाइट के तहत कई लोगों से ठगी की गयी लेकिन फिलहाल पांच लोगों की जानकारी मिली है जो इस वेबसाइट के माध्यम से ठगे गये.

इस वेबसाइट को जिला प्रशासन द्वारा बनायी गयी वेबसाइट की तरह ही बनाया गया था ताकि लोग धोखे में आ जाए और उनसे पैसे वसूल किये जा सकें. जिला प्रशासन ने भी इस तरह की वेबसाइट श्रद्धालुओं के लिए बनायी है ताकि दूर से आने वाले भक्तों को आसानी हो. इसमें दर्शन के लिए 101 रुपये की फीस निर्धारित की गयी है.
फरजी वेबसाइट इस तय राशि से ज्यादा पैसे ले रही थी. इसके पीछे तर्क था कि सावन के महीने के कारण भक्तों की भारी भीड़ रहती है इसलिए दर्शन करने में काफी परेशानी हो रही है. इसलिए यह फीस बढ़ा दी गयी है. दर्शन के लिए बनायी गयी इस फर्जी वेबसाइट की पुष्टि डीपीआरओ ने की है और वेबसाइट संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है. संभव है कि इस वेबसाइट की पूरी जांच के बाद और कई तथ्य खुलकर सामने आये.

Next Article

Exit mobile version