नये सीइओ के ज्वाइन को लेकर दिनभर रहा सस्पेंस

देवघर : नगर निगम देवघर में नये सीइओ के योगदान को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन सस्पेंश बरकरार रहा. नये सीइओ के रूप में योगदान के लिए अवधेश पांडेय भी शुक्रवार की सुबह देवघर पहुंच गये थे. लेकिन विभागीय पत्र नहीं मिलने के कारण नये सीइओ न योगदान कर पाये. न ही नगर निगम देवघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2015 6:51 AM

देवघर : नगर निगम देवघर में नये सीइओ के योगदान को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन सस्पेंश बरकरार रहा. नये सीइओ के रूप में योगदान के लिए अवधेश पांडेय भी शुक्रवार की सुबह देवघर पहुंच गये थे. लेकिन विभागीय पत्र नहीं मिलने के कारण नये सीइओ न योगदान कर पाये.

न ही नगर निगम देवघर के सीइओ अलोइस लकडा अपना प्रभार सौंप पाएं. प्रभात खबर संवाददाता ने शुक्रवार की दोपहर में श्री अवधेश पांडेय से दूरभाष पर संपर्क किया तो बताया गया की सीइओ के पद पर योगदान के लिए देवघर आया हूं. हालांकि सीइओ लकडा ट्रांसफर के मामले को सिरे से खारिज करते हुए दावा भी किया की कार्मिक विभाग तक से पता किया. लेकिन, कहीं से भी ट्रांसफर की जानकारी नहीं मिली. ऐसे भी मैं हर वक्त नये स्थान पर जाने के लिए तैयार रहता हूं. इससे पहले गुरूवार को नये सीइओ के आगमन एवं योगदान को लेकर कार्यालय में काफी गहमागहमी रहा.

बीच श्रावणी मेले में सीइओ के तबादला का है कई मायने‍

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेेला परवान पर है. श्रावणी मेले के बीच नगर निगम देवघर के सीइओ के तबादला के कई मायने लगाये जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो बीते दिन विभागीय सचिव देवघर पहुंचे थे. नगर निगम द्वारा मेले में किये गये इंतजाम से सचिव संतुष्ट नहीं दिखे. विभागीय सचिव ने सीइओ देवघर से नेहरू पार्क की जमीन से संंबंधित दस्तावेज एवं क्यू कॉम्पलेक्स निर्माण से संबंधित ब्लू प्रिंट की मांग की थी. लेकिन सीइओ ने दस्तावेज उपलब्ध कराने में दिलचस्पी नहीं दिखायी. नगर निगम के क्रियाकलापों से संबंधित शिकायत भी विभाग को पूर्व से ही लगातार मिल रही थी. विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शायद तबादला का फैसला लिया होगा.

Next Article

Exit mobile version