profilePicture

डायरिया से एक दर्जन आक्रांत

देवघर : श्रावणी मेले में देश के कोने-कोने से शिवभक्त जलार्पण के लिए कांवर यात्रा कर देवघर पहुंचते हैं. इनमें से डायरिया से आक्रांत मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सदर अस्पताल के डायरिया वार्ड में सोमवार शाम तक लगभग एक दर्जन मरीज डायरिया से पीड़ित होने के बाद वार्ड में भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 2:34 AM

देवघर : श्रावणी मेले में देश के कोने-कोने से शिवभक्त जलार्पण के लिए कांवर यात्रा कर देवघर पहुंचते हैं. इनमें से डायरिया से आक्रांत मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सदर अस्पताल के डायरिया वार्ड में सोमवार शाम तक लगभग एक दर्जन मरीज डायरिया से पीड़ित होने के बाद वार्ड में भरती कराये गये हैं. इनमें से अधिकांश कांवरिया हैं.

जो कांवर यात्रा के दौरान दूषित भोजन करने से आक्रांत होकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. इन मरीजों में नवादा की पूनम देवी, हाजीपुर की आशा देवी, रांची हटिया के रामा विश्वकर्मा, जमुई के मंटु मोहन साव, पटना की शकुंतला देवी, बेगूसराय के अमरनाथ दास, मोनिका देवी व अच्युतनाथ, यूपी के संजय व मोहन प्रसाद यादव सहित देवघर की अनुजा व शंभू राम आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version