बमबाजी में बिनोद मठपति समेत तीन पर एफआइआर

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा निवासी बजरंगी महथा के घर रविवार रात हुई बमबाजी की घटना में चार नामजद समेत दो अज्ञात पर एफआइआर दर्ज हुआ है़ बजरंगी महथा के बयान पर नगर थाना के पोखना टिल्हा निवासी बिनोद मठपति, मोनू राउत, अरुण पांडेय व हरिलाजोड़ी निवासी मोती झा पर एक्सप्लोसीव एक्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 2:37 AM
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा निवासी बजरंगी महथा के घर रविवार रात हुई बमबाजी की घटना में चार नामजद समेत दो अज्ञात पर एफआइआर दर्ज हुआ है़ बजरंगी महथा के बयान पर नगर थाना के पोखना टिल्हा निवासी बिनोद मठपति, मोनू राउत, अरुण पांडेय व हरिलाजोड़ी निवासी मोती झा पर एक्सप्लोसीव एक्ट के तहत प्राथिमकी दर्ज की गयी है़
बजरंगी के अनुसार रात करीब 11 बजे काले रंग की स्कॉर्पियो में अरुण पांडेय, मोती झा समेत दो अज्ञात लोग सवाल थे व बुलेट में बिनोद मठपति व मोनू राउत सवार था़ मोनू राउत पीछे बैठा था व जान मारने की नियत से घर के दीवार पर दो बम मार दिया़ बम मारकर भागते हुए कहा कि सुधर जाओ वरना जान से मार देंगे़ बताया जाता है कि घटना के पिछे जमीन विवाद है़ इस मामले में मोहनपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि बमबाजी की घटना तो हुई है, लेकिन पूरा मामला अनुसंधान से जुड़ा है़ अनुसंधान के बाद ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी़ चूंकि बजरंगी ने अपने दिये आवेदन में जमीन विवाद का जिक्र नहीं किया है़ पुलिस जांच कर रही है.