सीमावर्ती क्षेत्र में की गयी एलआरपी

जसीडीह: जसीडीह तथा जमुई जिले के चंद्रमनडीह थाना के सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ती नक्सली गतिविधि के मद्देनजर शनिवार को देवघर पुलिस व जमुई जिला पुलिस ने संयुक्त रूप घंटों एलआरपी की. इसका नेतृत्व देवघर एसपी प्रभात कुमार ने किया. उनके साथ दोनों जिले के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों ने सीमावर्ती क्षेत्रों के माधोपुर, विशनपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 11:14 AM

जसीडीह: जसीडीह तथा जमुई जिले के चंद्रमनडीह थाना के सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ती नक्सली गतिविधि के मद्देनजर शनिवार को देवघर पुलिस व जमुई जिला पुलिस ने संयुक्त रूप घंटों एलआरपी की. इसका नेतृत्व देवघर एसपी प्रभात कुमार ने किया.

उनके साथ दोनों जिले के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों ने सीमावर्ती क्षेत्रों के माधोपुर, विशनपुर, चिहरा, ठाड़ी, धवाना, कौआदह, केनमनकाठी आदि गांवों में अभियान चलाया. इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ व छानबीन की गयी. अधिकारियों ने ग्रामीणों से उग्रवादी गतिविधियों व अनजान लोगों के चहलकदमी के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों से सहयोग करने का अनुरोध किया.

अभियान में एसपी के साथ एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, पुलिस इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा, जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पौद्दार, एसआइ सागर हेंब्रम, एएसआइ संजय उरांव, दर्जनों सशस्त्र जवान सहित बिहार के (एसटीएफ) जगुवार इंस्पेक्टर मदन पासवान, चंद्रमनडीह थाना के एसआइ अमित कुमार सहित दो दर्जन से अधिक एसटीएफ के जवान थे.

Next Article

Exit mobile version