profilePicture

सीतारामपुर स्टेशन के पास दी गयी थी फिरौती की राशि!

मधुपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरबनी जंगल के निकट से साप्तर के अपहृत युवक कर्मवीर सिंह को गुरुवार की अहले सुबह हजारीबाग जिले के बरकट्ठा व चौपारण के बीच छोड़ दिया. हालांकि सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने युवक के परिजनों से बुधवार की रात पश्चिम बंगाल के सीतारामपुर स्टेशन के पश्चिमी केबिन के निकट रेलवे लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 7:08 AM

मधुपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरबनी जंगल के निकट से साप्तर के अपहृत युवक कर्मवीर सिंह को गुरुवार की अहले सुबह हजारीबाग जिले के बरकट्ठा व चौपारण के बीच छोड़ दिया. हालांकि सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने युवक के परिजनों से बुधवार की रात पश्चिम बंगाल के सीतारामपुर स्टेशन के पश्चिमी केबिन के निकट रेलवे लाइन किनारे आकर फिरौती की राशि वसूली, जिसके बाद गुरुवार को कर्मवीर को छोड़ दिया गया.

युवक का अपहरण गत 13 अगस्त को ही किया गया था. अपरहण कर्ताओं ने 14 अगस्त को फोन कर 25 लाख फिरौती मांगी थी . इतनी रकम देने में असमर्थता व्यक्त करने के बाद अपहरण कर्ताओं ने 10 लाख मांगी. उसके बाद आठ लाख की मांग की गयी. लेकिन इतनी राशि भी नहीं दे पाने की बात बताने पर कुछ कम राशि में समझौता हुआ. बुधवार को अपहृत युवक के दस परिजन व ग्रामीण मधुपुर स्टेशन से मुजफ्फरपुर-सियालदह सवारी गाड़ी से अलग-अलग बोगी में सवार होकर सीतारामपुर पहुंचे. पुलिस के अधिकारी व जवान भी ग्रामीणों के साथ सादे लिबास में मधुपुर स्टेशन पहुंचे.

लेकिन ट्रेन खुलने के बाद पुलिस के जवान वापस लौट गये. इस बीच अपहरणकर्ता युवक के घर वालों से लगातार संपर्क में थे. अपहरण कर्ताओं ने एक व्यक्ति को पैसे लेकर केबिन के पास बुलाया. लेकिन भय होने की बात बताने पर दो व्यक्ति पैसे लेकर गये व बाइक से आये दो युवको कों पैसे का बैग दे दिया. 36 घंटा के अंदर युवक के घर पहुंच जाने के की बता अपराधियों ने कही. सीतारामपुर गये सभी ग्रामीण आसनसोल पहुंच कर विभूति एक्सप्रेस से मध्य रात्रि को मधुपुर लौटे व अहले सुबह युवक को छोड़ दिया गया.

युवक को छोड़ जाने की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी पीसी सिन्हा कर्मवीर के दो परिजनों को साथ लेकर गिरिडीह रवाना हुए. इधर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने फिरौती वसूले जाने की जानकारी नहीं होने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version