डीआरडीए को जिप में मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू
देवघर: राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, डीआरडीए को जिला परिषद में मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ पिछले दिनों राज्य सरकार के प्रधान सचिव ने डीआरडीए अध्यक्ष का पद जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपे जाने की प्रक्रिया दो माह में पूरा करने का निर्देश सभी डीसी व […]
देवघर: राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, डीआरडीए को जिला परिषद में मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ पिछले दिनों राज्य सरकार के प्रधान सचिव ने डीआरडीए अध्यक्ष का पद जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपे जाने की प्रक्रिया दो माह में पूरा करने का निर्देश सभी डीसी व डीडीसी को दिया था़ इसके तहत बैठक कर बॉयलोज तैयार करने का निर्देश भी दिया गया था़ इस आलोक में देवघर डीडीसी ने बैठक की तिथि निर्धािरत करने के लिए डीसी के पास फाइल दी है़.
बैठक 30 अगस्त से पहले की जानी है़ चूंकि राज्य सरकार ने दो अक्टूबर से पहले सभी जिले में डीआरडीए अध्यक्ष का पद जिला परिषद अध्यक्ष को सौंप देने का स्पष्ट निर्देश दिया है़ इसके लिए प्रत्येक जिले में राज्य सरकार ने पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया है़ देवघर में पंचायतीराज विभाग के उप सचिव राजेश वर्मा को पर्यवेक्षक बनाया गया है़ पर्यवेक्षक की उपस्थिति में बैठक बॉयलोज तैयार होगा व सदस्यों का चयन होगा़ इस समिति में विधायक भी सदस्य होंगे़ मालूम हो कि जिला परिषद को डीआरडीए में मर्ज करने का निर्देश पत्र 2011 में ही तत्कालीन सरकार ने जारी किया था, लेकिन इसका बॉयलोज जिलास्तर पर तैयार नहीं किया गया था़ देवघर जिला परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार को कई बार सूचना भेजी गयी थी़.
कहते हैं डीडीसी
दो अक्टूबर से पहले डीआरडीए अध्यक्ष को पद जिला परिषद कोे सौंपे जाने संबंधित निर्देश प्राप्त हुआ है़ निर्देशानुसार बॉयलोज तैयार करने के लिए बैठक होगी़ बैठक की तिथि निर्धारित करने के लिए उपायुक्त के पास फाइल भेजी गयी है़
मीना ठाकुर, डीडीसी, देवघर