चकाई पुलिस का जसीडीह में छापा ऑटो बरामद

जसीडीह.चकाई थाना की पुलिस ने गदहरा गांव के समीप हत्या व लूट मामले की तहकीकात के क्रम में शुक्रवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक गैरेज में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ऑटो बरामद कर लिया है. छापेमारी में शामिल चकाई के इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 7:51 AM
जसीडीह.चकाई थाना की पुलिस ने गदहरा गांव के समीप हत्या व लूट मामले की तहकीकात के क्रम में शुक्रवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक गैरेज में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ऑटो बरामद कर लिया है.
छापेमारी में शामिल चकाई के इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार ने बताया कि 17 अगस्त को चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-बसबुटिया मार्ग स्थित बीच गदहरा गांव के पुलिया से एक किलोमीटर दक्षिण में मो जमशेद (40) की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी.
जमशेद गिरिडीह जिला के गांडेय थाना का निवासी था. उन्होंने कहा कि मृतक के संबंधी मो नसीम के बयान पर चकाई थाना कांड संख्या-104/2015 दर्ज कर चकाई थाना के अंसारी टोला के शेरू और हेट चकाई के गौतम व राजा को नामजद बनाया गया था. मामले में गिरफ्तार गौतम ने देवघर के कल्याणपुर निवासी दिनेश सिंह का ऑटो नंबर- जेएच-15एच- 5231 का उपयोग करने का खुलासा किया था. उसी की निशानदेही पर उक्त ऑटो को जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम के समीप एक गैराज से बरामद किया गया.अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से ऑटो के नंबर में लिखा 5 अंक को मिटा दिया था और गैराज में ऑटो को डेंटिंग-पेटिंग करा रहा था. छापेमारी में जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह सहित अन्य ने भी सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version