देवघर: ब्लैक लिस्टेड संस्था रचना द्वारा कृषि विभाग को अापूर्ति की गयी. धान का सरकार के स्तर से अमानक करार दिये जाने के बाद अब केंद्र सरकार की नाबार्ड रचना संस्था पर कार्रवाई करने की तैयारी में है़ .
रचना संस्था को ब्लैक लिस्टेड कर दिये जाने के बाद नाबार्ड के डीडीएम बैद्यनाथ सिंह ने नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय रांची में सीजीएम को रिपोर्ट भेज दी है़ डीडीएम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रचना संस्था के साथ नाबार्ड ने उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बीज उत्पादन कार्यक्रम शुरु की थी़ इस प्रोजेक्ट के तहत जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड में चयनित किसानों की ग्राम बीज समिति बनायी गयी थी़ उत्पादन कार्यक्रम में रचना संस्थान को नाबार्ड ने 5.5 लाख रुपये भुगतान किया था़
इस बीज को रचना संस्था के माध्यम से जिले के पैक्सों में आपूर्ति की गयी थी़ लेकिन कृषि विभाग ने बीज के जब्त नूमना की जांच में बीज अमानक पाया व इसके आधार पर रचना संस्था को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया़ डीडीएम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि क्यों न रचना संस्था को भुगतान की गयी राशि की वसूली कर ली जाये व संस्था को शो-कॉज का नोटिस भेजा जाये़ डीडीएम ने अपनी अन्य योजनाओं का करार भी रचना संस्था से रद्द करने की अनुशंसा करते हुए कहा है कि ब्लैक लिस्टेड संस्था के साथ किसान क्लब गठन व एसएचजी गठन का कार्य करना अनुिचत है़ इसलिए रचना संस्था के साथ किसान क्लब गठन व एसएचजी गठन के कार्य का एग्रीमेंट भी रद्द कर दी जाये़
