10 प्रधानाध्यापक से डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण

पालोजोरी: अंचल क्षेत्र के 10 मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक से डीइओ ने इंस्पायर अवार्ड कार्यशाला में प्रतिभागियो के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा है. अपने पत्रांक 1150 से डीइओ उदय नारायण शर्मा ने अंचल क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय पालोजोरी, मध्य विद्यालय पोखरिया उर्दू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया, पिंडरा, भुरकुंडी, बहादुरपुर, फारासिमल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 7:29 AM

पालोजोरी: अंचल क्षेत्र के 10 मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक से डीइओ ने इंस्पायर अवार्ड कार्यशाला में प्रतिभागियो के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा है.

अपने पत्रांक 1150 से डीइओ उदय नारायण शर्मा ने अंचल क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय पालोजोरी, मध्य विद्यालय पोखरिया उर्दू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया, पिंडरा, भुरकुंडी, बहादुरपुर, फारासिमल, असना, बागजोरी, गढ़सरा के प्रधानाध्यापक से 12 अगस्त को अनारकली प्लस टू विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में चयनित छात्र-छात्रा व मार्गदर्शक शिक्षक के अनुपस्थित रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही. जिला स्तरीय प्रदर्शनी की तिथि नर्धिारित होने पर इन सभी चयनित प्रतिभागियों व मार्गदर्शक शिक्षकों को अपने मॉडल के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है.

ऐसा नहीं करने की स्थिति में प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित करते हुए उनके वेतन से इंसपायर अवार्ड के लिए वारंट से निकासी की गई राशि वसूली जायेगी.इंसपायर अवार्ड के तहत संबंधित विद्यालयों के चयनित छात्र-छात्राओं को 5-5 हजार रूपये का वारंट उपलब्ध कराया गया था. जिसकी राशि मॉडल नर्मिाण के लिए खर्च की जानी है.

Next Article

Exit mobile version