गायब छात्र का अब तक सुराग नहीं

देवघर: माह भर से गायब छात्र का मोहनपुर थाने की पुलिस सुराग तक नहीं खोज सकी है. बताया जाता है कि मोहनपुर थानांतर्गत सर्कुलर रोड के समीप आनंदनगर मुहल्ला निवासी छात्र प्रकाश रंजन उर्फ सूरज कुमार रहस्यमय परिस्थिति में 30 जुलाई को घर से गायब हो गया है. इस संबंध में उसकी मां कल्पना शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 6:43 AM
देवघर: माह भर से गायब छात्र का मोहनपुर थाने की पुलिस सुराग तक नहीं खोज सकी है. बताया जाता है कि मोहनपुर थानांतर्गत सर्कुलर रोड के समीप आनंदनगर मुहल्ला निवासी छात्र प्रकाश रंजन उर्फ सूरज कुमार रहस्यमय परिस्थिति में 30 जुलाई को घर से गायब हो गया है. इस संबंध में उसकी मां कल्पना शर्मा ने 11 अगस्त को पुत्र के गुमशुदगी की शिकायत मोहनपुर थाना में दर्ज करायी थी. गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुए 15 दिन बीत गये.

बावजूद पुलिस प्रकाश के बारे में कुछ पता नहीं कर सकी है. प्रकाश की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका कहना है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है. कहने को राज्य स्तर पर बच्चों की खोज के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलता है, बावजूद उनके पुत्र के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है. उनके अनुसार प्रकाश के पिता बीएसएफ जलपाईगुड़ी में कार्यरत हैं. उनके सेलरी अकाउंट का एटीएम समेत एक बैग में दो-चार कपड़ा लेकर प्रकाश बिना बताये घर से कहीं चला गया.

31 जुलाई की सुबह में प्रकाश ने अपने पिता के एटीएम कार्ड द्वारा लखनऊ में सुदर्शन थियेटर के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चार हजार रुपये की नकासी की थी. इसका मोबाइल पर मैसेज आया तो उक्त एटीएम कार्ड ब्लॉम करा दिया गया. पुन: उसके द्वारा तीन अगस्त को सात-आठ बार उक्त एटीएम से पुन: रुपया निकासी का प्रयास किया गया था.
ब्लॉक रहने के कारण पैसे की निकासी नहीं हो सकी. फिर आठ अगस्त को किसी के मोबाइल द्वारा कॉल कर प्रकाश ने मां से बात करने की कोशिश भी की थी. घटना के एक माह बीत गये. वहीं गुमशुदगी का मामला दर्ज हुए 15 दिन बीत गये. पुलिस चाहे तो लखनऊ के उक्त बीओआइ एटीएम से उसकी फोटो मंगा कर छानबीन कर सकती है. वहीं जिस मोबाइल से उसने कॉल किया था, उसका भी सीडीआर निकाल कर जांच प्रक्रिया आगे बढ़ा सकती है.

Next Article

Exit mobile version