72 मामलों का निष्पादन
देवघर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित मेगा लोक अदालत के तीसरे दिन देवघर न्याय मंडल में 72 मामलों का सुलह के अाधार पर निबटारा हुआ़ मुकदमों के निष्पादन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया है़. इसमें मधुपुर रेलवे कोर्ट के 58, फाइनल फाॅर्म के 10, वन विभाग के तीन व […]
देवघर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित मेगा लोक अदालत के तीसरे दिन देवघर न्याय मंडल में 72 मामलों का सुलह के अाधार पर निबटारा हुआ़ मुकदमों के निष्पादन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया है़.
इसमें मधुपुर रेलवे कोर्ट के 58, फाइनल फाॅर्म के 10, वन विभाग के तीन व वनांचल ग्रामीण बैंक का एक मामला शामिल है़ बैंक से 73 हजार रुपयों की तथा वन विभाग से 6,250 रुपयों की वसूली की गयी़ प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि काफी संख्या में लोग मेगा लोक अदालत में आ रहे हैं और अपने मुकदमों का निबटारा करा रहे हैं. यह जागरूकता को दर्शाता है. मेगा लोक अदालत का समापन 29 अगस्त को होगा.