एसकेएमयू ने बढ़ायी फीस, अब बीएड करने में लगेंगे एक लाख 20 हजार

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में संचालित बीएड पाठ्यक्रम करना अब महंगा हो गया है. पहले जहां बीएड करने में महज 25 हजार रुपये शुल्क देना पड़ता था, वहीं अब बीएड कोर्स को दो साल का कर दिये जाने से यह पाठ्यक्रम महंगा हो गया है. फी के रूप में इस कोर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 6:45 AM
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में संचालित बीएड पाठ्यक्रम करना अब महंगा हो गया है. पहले जहां बीएड करने में महज 25 हजार रुपये शुल्क देना पड़ता था, वहीं अब बीएड कोर्स को दो साल का कर दिये जाने से यह पाठ्यक्रम महंगा हो गया है. फी के रूप में इस कोर्स के लिए कुल एक लाख 20 हजार रुपये देने होंगे.

बेहतर शिक्षण सुविधाएं देने और कोर्स संचालित करने में खर्च को देखते हुए विवि प्रशासन ने फी बढ़ायी है और इसे सालाना 60 हजार रुपये तय किया है.


रांची विश्वविद्यालय में यह शुल्क 90 हजार रुपये तथा हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में इसे 75 हजार रुपये रखा गया है. विवि प्रशासन की दलील है कि संताल परगना के छात्रों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए एसकेएमयू ने राज्य में सबसे कम शुल्क निर्धारित किया है. गुरुवार को विद्वत परिषद् की बैठक में बीएड के शुल्क पर मुहर लगा दी गयी. शुल्क में परिवर्तन की चर्चा पहले से ही हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version