मजदूर के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
देवघर: नगर थानांतर्गत कल्याणपुर मुहल्ले में काम कर रहे बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के एक मजदूर के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं […]
देवघर: नगर थानांतर्गत कल्याणपुर मुहल्ले में काम कर रहे बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के एक मजदूर के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है.
इस संबंध में कोरिया गांव निवासी मुकेश साह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कल्याणपुर मुहल्ले के ही बाली यादव को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि गुरुवार दोपहर में काम के दौरान अज्ञात आरोपित ने ईंट फेंक कर मारा था. घटना में मुकेश का सिर फट गया था.
बाद में मुहल्ले के लोगों द्वारा पता चला था कि आरोपित उसी मुहल्ले का बाली यादव है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 781/15 भादवि की धारा 357, 506 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.