ट्रैक्टर से दबकर अधेड़ की मौत, सड़क जाम
जसीडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी-मधुपुर रोड स्थित खिरोंधा गांव के समीप शनिवार को ट्रैक्टर पलटने से इसमें सवार महतोडीह उदपुरा गांव निवासी श्रीनाथ रमानी (55) की दबकर मौत हो गयी. इसकी सूचना पाकर जसीडीह थाना के एएसआइ एन शर्मा दल-बल घटना स्थल पहुंचे. साथ ही घटना की छानबीन कर श्रीनाथ के शव को ट्रैक्टर […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी-मधुपुर रोड स्थित खिरोंधा गांव के समीप शनिवार को ट्रैक्टर पलटने से इसमें सवार महतोडीह उदपुरा गांव निवासी श्रीनाथ रमानी (55) की दबकर मौत हो गयी. इसकी सूचना पाकर जसीडीह थाना के एएसआइ एन शर्मा दल-बल घटना स्थल पहुंचे.
साथ ही घटना की छानबीन कर श्रीनाथ के शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकलवाया तथा ट्रेक्टर व शव को कब्जे में ले लिया. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के साथ शव को रोहिणी-मधुपुर मार्ग पर रखकर घंटों जाम कर दिया. एएसआइ ने जाम किये ग्रामीणों की मांग से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया. इसके बाद राजस्व कर्मचारी ऋषिराज व मुखिया प्रतिनिधि के साथ मिलकर ग्रामीणों को समझ-बुझा कर जाम हटवाया तथा मृतक के परिजन को 10 हजार रुपये दिया गया.