लड़की की रहस्यमय मौत से नहीं उठा परदा

देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के कल्होड़िया गांव में एक लड़की की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी़ मृतका के शव को आनन-फानन में गांव में ही श्मशान घाट पर जला दिया गया़ इसकी शिकायत मिलने पर मोहनपुर थाने के एएसआइ अजुर्न लंगुरी सदलबल कल्होड़िया गांव पहुंचे. उस समय तक शव पूरी तरह जल चुका था़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2015 6:49 AM
देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के कल्होड़िया गांव में एक लड़की की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी़ मृतका के शव को आनन-फानन में गांव में ही श्मशान घाट पर जला दिया गया़ इसकी शिकायत मिलने पर मोहनपुर थाने के एएसआइ अजुर्न लंगुरी सदलबल कल्होड़िया गांव पहुंचे. उस समय तक शव पूरी तरह जल चुका था़ बताया जाता है कि मामला छोटबहियारी गांव के एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था़ उक्त लड़की डुमिरया में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी़
दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की खबर मिलने के बाद छात्रा की अचानक घर में ही मौत कई तरह का सवाल खड़ा कर रहा है़ चर्चा यह भी है कि कहीं झूठी शान में लड़की की हत्या तो नहीं कर दी गयी़ हालांकि इस मामले में थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं आयी है़ इस मामले में थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आयी है़ एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी थी, उसी के आधार पर पुलिस कल्होड़िया गांव पहुंची़ परिजनों का कहना है कि उक्त लड़की की मौता बीमारी की वजह से हुई है़ परिजनों से बीमारी संबंधित चिकित्सकों का कागजात शनिवार तक ही मांगा गया है़ शनिवार रात तक किसी भी प्रकार का कागजात थाना नहीं पहुंचा था़

Next Article

Exit mobile version