रेल हादसा देखने के लिए बच्चों ने खोल दिया ट्रैक से 17 पैंडल क्लिप

मधुपुर : शुक्रवार को मथुरापुर व मधुपुर के बीच धमना रेलवे फाटक के निकट रेलवे ट्रैक से लगातार 17 पैंडल क्लिप शाम को गायब पाया गया. ये सारे पैंडल क्लिप 10 से 11 साल के चार बच्चों ने एक रेल हादसा देखने के लिए खोले. इसका खुलासा शनिवार को आरपीएफ द्वारा फतेहपुर धमना से अमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2015 6:56 AM

मधुपुर : शुक्रवार को मथुरापुर व मधुपुर के बीच धमना रेलवे फाटक के निकट रेलवे ट्रैक से लगातार 17 पैंडल क्लिप शाम को गायब पाया गया. ये सारे पैंडल क्लिप 10 से 11 साल के चार बच्चों ने एक रेल हादसा देखने के लिए खोले. इसका खुलासा शनिवार को आरपीएफ द्वारा फतेहपुर धमना से अमन अंसारी, इमारउद्वीन अंसारी व सफागन अंसारी से पूछताछ के दौरान हुआ.

ये सभी बच्चे धमना फतेहपुर उमवि के पांचवीं व छठी कक्षा के छात्र हैं. चारों बच्चों ने बताया कि उनके एक साथी बंटु अंसारी ने बताया था कि क्लिप खोलने से रेल हादसा हो सकता है. वे लोग इस रेल हादसे देखना चाह रहे थे. बच्चों के मुंह से ये सारी बातें सुन पीडब्ल्यूआई व आरपीएफ के पुलिस अधिकारी व जवान भी आश्चर्य में पड़ गये. सभी बच्चे के अभिभावक को आरपीएफ पोस्ट में बुला कर बांड भरवाया गया. इसके बाद उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

क्या कहते है आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज

‘‘लगातार 17 पेंडल क्लिप एक साथ बच्चों ने खोल दिया था. इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बच्चों के अभिभावकों से बांड भरवा कर उन्हें सुपुर्द किया गया.
पी पंचम, इंस्पेक्टर इंचार्ज

Next Article

Exit mobile version