शादी का झांसा देकर यौन शोषण मामला दर्ज, आरोपित गिरफ्तार
सारठ: शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करने का एक मामला प्रकाश में आया है. सारठ थाना के समलापुर गांव की 19 वर्षीय महिला यह मामला दर्ज कराया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि 17 अगस्त को वह कर्माटांड़ दुबे पूजा देखने गयी थी, कि संध्या लगभग पांच बजे […]
दर्शन के वक्त सुधीर ने उसकी मांग में जबरण सिंदूर डाल दिया और कहा कि तुमसे शादी हो गयी. अपने घर ले जाने की बात कहकर वह अपने मौसा रामेश्वर महरा के घर में रखा. बताया कि घर वालों को समझा बुझाकर अपने घर ले जायेंगे. इस बीच 17 अगस्त से 22 अगस्त तक आरोपित उसके साथ यौन शोषण करता रहा.
बाद में यह कह कर वापस घर भेज दिया कि परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं हैं. यह सुनकर पीड़ि अपने घर लौट गयी और परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया. मामले को लेकर गांव में पंचायती भी हुई, लेकिन लड़के ने शादी से इंकार कर दिया. घटना को लेकर पीड़िता के बयान पर कांड संख्या 193/2015 धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने आरोपित सुधीर महरा को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी.अब कोर्ट में 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज कराया जायेगा.