वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर लगाया दबंगई व अनियमितता का आरोप

पालोजोरी: पालोजारी पंचायत के मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को बीडीओ विशाल कुमार को एक आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में सात वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर दबंगई व सरकारी योजनाओं में अनियमितता कर राशि गबन करने का गंभीर आरोप लगाया है. वार्ड सदस्य सीता देवी, खुशबु देवी, पी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2015 6:53 AM

पालोजोरी: पालोजारी पंचायत के मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को बीडीओ विशाल कुमार को एक आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में सात वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर दबंगई व सरकारी योजनाओं में अनियमितता कर राशि गबन करने का गंभीर आरोप लगाया है. वार्ड सदस्य सीता देवी, खुशबु देवी, पी कापरी, मंजू देवी, ठकराईन हांसदा, मुन्नी सोरेन व फूलो देवी ने कहा है कि वर्ष 2011 से लेकर वित्तीय 2013-14 में ली गई सभी योजनाओं में मुखिया ने नियमों की अनदेखी करते हुए योजनाओं में मनमाने तरीके से कार्य किया है.

चुनाव के बाद अब तक पंचायत में ग्रामसभा के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है. साथ ही पंचायत कार्यकारिणी की बैठक में इसे पारित भी नहीं कराया गया है. इसके अलावे मुखिया द्वारा पंचायत में विकास के नाम पर सरकारी राशि का गबन किया जा रहा है, जिसकी जांच कराने की मांग की गई है.

वार्ड सदस्यों का कहना है कि 13वीं वत्ति आयोग, बीआरजीएफ, मनरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं सहित पंजी की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. बीडीओ को दिये गये आवेदन की प्रतिलिपि पंचायती राज मंत्रालय दल्लिी, रांची, आयुक्त दुमका, उपायुक्त देवघर सहित पंचायती राज पदाधिकारी देवघर को भी भेजी गई है.

कहती हैं मुखिया

वार्ड सदस्यों का आरोप निराधार है. सभी वार्ड सदस्यों को ग्रामसभा की विधिवत सूचना दी जाती है. सूचना मिलने के बावजूद भी वार्ड सदस्य नहीं आते हैं. वार्ड सदस्यों के बैठक में नहीं आने पर विकास कार्य को बाधित नहीं किया जा सकता है.

जहीरन बीबी,

मुखिया

Next Article

Exit mobile version