एक सौ से अिधक लाइसेंस के आवेदन लंबित

देवघर : पिछले कुछ दिनों से परिवहन विभाग के एमवीआइ फुलेमान मियां अस्वस्थ हैं. इसके कारण परिवहन विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है. निर्धारित समय पर ट्रायल न होने व रजिस्ट्रेशन के लिए अॉनर बुक में हस्ताक्षर न हो पाने के कारण देवघर स्थित जिला परिवहन कायार्लय में लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 7:13 AM
देवघर : पिछले कुछ दिनों से परिवहन विभाग के एमवीआइ फुलेमान मियां अस्वस्थ हैं. इसके कारण परिवहन विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है. निर्धारित समय पर ट्रायल न होने व रजिस्ट्रेशन के लिए अॉनर बुक में हस्ताक्षर न हो पाने के कारण देवघर स्थित जिला परिवहन कायार्लय में लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदनों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. पिछले एक माह से जिले के लिए निधार्रित तिथि(मंगलवार)को एमवीआइ के देवघर न पहुंचने के कारण व ट्रायल न होने से 100 से अधिक लाइसेंस के आवेदन लंबित हो गये हैं.

वहीं 200 से अधिक रजिस्ट्रेशन के आवेदन विभागीय कायार्लय में लंबित पड़े हुए हैं. यह हाल तो सिर्फ एक जिले का है. जबकि एमवीआइ संतालपरगना प्रमंडल अंतर्गत देवघर के अलावा दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज व जामताड़ा जिले के भी प्रभारी हैं. इस परिस्थिति में उन सभी जिलों में पेंडिंग आवेदनों की संख्या बढ़ गयी होगी.

हालांकि विभागीय सूत्रों की माने तो कुछेक जिलों के एक-दो कर्मचारी अस्वस्थता की समस्या को देख उनके घर पहुंचकर भी विभागीय कार्यों को निबटा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग में एमवीआइ की कमी है. इस कारण चार-पांच एमवीआइ के सहारे पूरे राज्य की परिवहन व्यवस्था चलायी जा रही है. जबकि संतालपरगना के प्रभारी फुलेमान मियां पिछले छह-सात माह से हृदय की बीमारी से ग्रस्त हैं. अोपोलो दिल्ली व कोलकाता में समय-समय पर इलाज के लिए जाते रहते हैं.

क्या कहती हैं डीटीअो
सप्ताह में एक दिन आना है. मगर निर्धार्रित तिथि को भी न आने से विभागीय कार्य में बाधा हो रही है. आवेदक भी लौट कर जाते है. यह दुखद स्थिति है. इसके लिए एमवीआइ को फोन पर कड़ा निर्देश दिया गया कि वे हर हाल में इस मंगलवार को देवघर पहुंच कर कार्यों को निबटायें.
– प्रेमलता मुर्मू, डीटीअो, देवघर