रिक्शा चालक से छिनतई की प्राथमिकी, आरोपित को जेल
देवघर. रिक्शा चालक जसीडीह थाना क्षेत्र के जयडीया निवासी लक्ष्मी यादव ने छिनतई का मामला नगर थाने में दर्ज कराया है. मामले में हिरना निवासी अकरम खां सहित अन्य तीन-चार को आरोपित बनाया गया है. आरोपित पर तीन सौ रुपया छिनतई कर मारपीट का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि […]
देवघर. रिक्शा चालक जसीडीह थाना क्षेत्र के जयडीया निवासी लक्ष्मी यादव ने छिनतई का मामला नगर थाने में दर्ज कराया है. मामले में हिरना निवासी अकरम खां सहित अन्य तीन-चार को आरोपित बनाया गया है. आरोपित पर तीन सौ रुपया छिनतई कर मारपीट का आरोप लगाया गया है.
प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि घटना के बाद बाइक से भागने के क्रम में सत्संग हॉल्ट रेलवे क्रॉसिंग से टकरा कर वह गिर गया था, जिसे दबोच कर थाने के हवाले किया गया था. नगर पुलिस ने हिरासत में अारोपित अकरम को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.