आत्मसमर्पण का चिपकाया इश्तेहार
नाला परीक्षा नकल कांड का मास्टर माइंड विक्रम मंडल के घर तक पहुंची पुलिस दुमका : इंटरमीडिएट परीक्षा 2015 के दौरान जामताड़ा के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली करने के मामले में सनसनीखेज खुलासे के बाद अब उसके मास्टर माइंड पर दबिश तेज होने लगी है. नाला इंटर कॉलेज के शिक्षक विक्रम मंडल के […]
नाला परीक्षा नकल कांड का मास्टर माइंड विक्रम मंडल के घर तक पहुंची पुलिस
दुमका : इंटरमीडिएट परीक्षा 2015 के दौरान जामताड़ा के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली करने के मामले में सनसनीखेज खुलासे के बाद अब उसके मास्टर माइंड पर दबिश तेज होने लगी है.
नाला इंटर कॉलेज के शिक्षक विक्रम मंडल के घर दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के बौड़िया में छापेमारी की तथा अदालत द्वारा निर्गत किये गये इश्तेहार को चिपकाते हुए उसे चार दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करने को कहा है. आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है. छापेमारी करने गयी टीम में नाला थाना के एसआइ रोहित कुमार शामिल थे.
बता दें कि जामताड़ा के उपायुक्त द्वारा गठित जांच टीम ने विक्रम मंडल को मुख्य रूप से दोषी बताया है. टीम के रिपोर्ट के मुताबिक उसने अंक बढ़ाने के नाम पर पैसे एेठे थे. परीक्षार्थियों ने भी अंक बढ़ाने के लिए पैसे देने की बात कबूली है. इसके लिए उनके उत्तर पुस्तिकाओं को ही बदल दिया गया था.