वेतनमान लागू होने तक जारी रहेगा आंदोलन
देवघर : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ इकाई देवघर की बैठक जिलाध्यक्ष सुशील कुमार झा की अध्यक्षता में रविवार को केके स्टेडियम में हुई. बैठक में घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम में देवघर जिला की भूमिका पर प्रकाश डाला गया. साथ ही आगे की रणनीति बनायी गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पारा शिक्षकों की वेतनमान […]
देवघर : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ इकाई देवघर की बैठक जिलाध्यक्ष सुशील कुमार झा की अध्यक्षता में रविवार को केके स्टेडियम में हुई. बैठक में घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम में देवघर जिला की भूमिका पर प्रकाश डाला गया. साथ ही आगे की रणनीति बनायी गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पारा शिक्षकों की वेतनमान की मांग बरकरार है. हड़ताल वापस हुुआ है, आंदोलन नहीं. वेतनमान लागू होने तक आंदोलन जारी रहेगा. संगठन को मजबूत करना है.
इसलिए सभी संकुल स्तर पर कमेटी का गठन किया जायेगा. प्रखंडस्तरीय एवं संकुल स्तरीय बैठक में शत प्रतिशत पारा शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करायी जायेगी. संगठन को कमजोर करने वालों को किसी भी सूरत में बक्खा नहीं जायेगा. देवघर प्रखंड अध्यक्ष झलकू राय को सभी पारा शिक्षक संगठन के कार्य में सहयोग करेंगे. राज्यस्तरीय कमेटी को देवघर जिला इकाई धन्यवाद देती है कि जिनके अथक प्रयास से हमारी मांग पर अमलीजामा पहनाया गया. आंदोलन को सफल बनाने में देवघर के पारा शिक्षकों के प्रति जिलाध्यक्ष ने आभार प्रकट किया.
साथ ही जिलास्तरीय बैठक पूर्व की तरह प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आहूत होगी. बैठक में जिलाध्यक्ष सहित जिला मीडिया प्रभारी मोतीलाल गोस्वामी, झलकु राय, किशोर कुमार यादव, महेश यादव, भीम प्रसाद यादव, धीरेंद्र कुमार राय, मकसूद शेख, लंबोदर मिश्र, रवींद्र यादव, गोपाल सिंह,विष्णु यादव, अविनाश महतो, गोपाल मंडल, गंगाधर मंडल, ब्रह्मचारी विवेकनंद, विजय कुमार दास, धीरेंद्र राय, राजेंद्र प्रसाद दास, महादेव ठाकुर, भक्ति शंकर पोद्दार, चंदन कुमार यादव, रोहित गुप्ता, विनोद शर्मा, रामानंद चौधरी, परमेश्वर प्रसाद राय, नौसाद अंसारी आदि बैठक में उपस्थित थे.