बेस्ट पूजा पंडाल होंगे सम्मानित

देवघर: जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने दो दिनों तक विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर निरीक्षण किया. इसमें शहर के 20 से अधिक मुख्य पूजा पंडालों का भ्रमण कर नोट किया गया. इसमें सर्वाधिक अंक लाने वाले पूजा पंडालों को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए बुधवार को बैठक रखी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 8:43 AM

देवघर: जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने दो दिनों तक विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर निरीक्षण किया. इसमें शहर के 20 से अधिक मुख्य पूजा पंडालों का भ्रमण कर नोट किया गया.

इसमें सर्वाधिक अंक लाने वाले पूजा पंडालों को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए बुधवार को बैठक रखी गयी है. टीम के वरीय सदस्य प्रो रामनंदन सिंह ने बताया कि छह सदस्यीय टीम ने दो दिनों तक पूजा-पंडालों का भ्रमण किया था. टीम ने बजरंगी चौक धोबी टोला, आरएल सर्राफ स्कूल परिसर पूजा पंडाल, बाजला चौक कास्टर टाउन, पूजा पंडाल, विलियम्स टाउन श्री कृष्णापुरी पूजा पंडाल, बिलासी टाउन क्लब, बिलासी पूजा समिति उपर बिलासी, झौंसागढ़ी गोशाला, सतसंग, बेला बागान आदि विभिन्न पंडालों का निरीक्षण किया.

इसमें यातायात व्यवस्था, प्रचार-प्रसाद व्यवस्था, माइक की ध्वनि की गति, महिला-पुरुष प्रवेश द्वार की व्यवस्था, कार्यकर्ताओं की गतिविधि सहित सभी जरूरी चीजों को चिह्न्ति कर अपनी रिपोर्ट कमेटी को दी गयी है. टीम में एसडीओ जय ज्योति सामंता, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, राम सेवक गुंजन, प्रो रामनंदन सिंह, अतिकुर रहमान, आरसी सिन्हा आदि हैं.

Next Article

Exit mobile version